ऑस्ट्रेलियाई टीम को एशेज में लगातार झटके लगते जा रहे हैं और उसके बाद भी वह सीरीज में 3-0 से आगे चल रही है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा मुकाबला 26 दिसंबर को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस खेलते हुए नहीं दिखेंगे, बल्कि उनकी जगह पर इस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है।
मेलबर्न में नहीं खेलेंगे पैट कमिंस

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एडिलेड में मिली जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का जिक्र किया कि अगले मैच में उनका खेलना मुश्किल है, क्योंकि वह अभी चोट से 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं और टीम सीरीज जीत चुकी है, इसलिए वह अगले मैच में रेस्ट ले सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया को इसके बाद भी कई इम्पोर्टेंट सीरीज खेलनी हैं और टी20 वर्ल्ड कप के साथ आईपीएल भी खेलना है, इसलिए उनका पूरी तरह फिट रहना बहुत जरूरी है।
ऑस्ट्रेलिया अब एशेज अपने नाम कर चुकी है, इसलिए कमिंस के न खेलने से कोई ज्यादा मुश्किलें भी नहीं आएंगी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को जुलाई में वेस्टइंडीज सीरीज के बाद चोट लग गई थी, जिसके बाद से वह क्रिकेट नहीं खेल रहे थे, लेकिन एशेज काफी बड़ी सीरीज है, इसलिए उन्होंने पूरी तरह फिट होने से पहले ही सीरीज खेल ली।
स्टीव स्मिथ संभाल सकते हैं कप्तानी
एडिलेड वाले मैच में उनका खेलना इसलिए भी जरूरी हो गया था, क्योंकि शुरुआती दो मैचों में टीम की कमान संभालने वाले स्टीव स्मिथ इस मैच के लिए फिट नहीं थे और ऐसे में फिर अच्छे कप्तान की समस्या खड़ी हो जाती, इसलिए कमिंस का यह मैच खेलना जरूरी था।
मेलबर्न में होने वाले मैच में स्टीव स्मिथ पूरी तरह फिट हो जाएंगे और वही कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। स्मिथ वर्टिगो इश्यू के चलते, जिसमें कान और सिर में दर्द होता है, परेशान थे। हालांकि वह इस मुकाबले के लिए फिट हो सकते हैं और टीम में वापसी करते हुए दिखेंगे। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच जीते थे और उनका लक्ष्य अब इस मैच को जीतकर 5-0 से क्लीन स्वीप करने का सपना होगा।
कमिंस की जगह पर झाई रिचर्डसन को मिल सकता है मौका
कमिंस की जगह पर मेलबर्न में होने वाले टेस्ट मैच में झाई रिचर्डसन को मौका दिया जा सकता है। मीडिया खबरों की मानें तो वह पूरी तरह फिट हो गए हैं और पिछले मैच में वह टीम के साथ भी थे। यही नहीं, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हुए प्रैक्टिस मैच में भी उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे।

