इस बार एशिया कप की शुरुआत 9 सितम्बर से होनी है और इसका फाइनल मैच 28 सितम्बर को खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट के सारे मुकाबले यूएई के दुबई और अबू धाबी के शेख जयेद स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 4 सितम्बर को दुबई पहुंच गई है। इस लीग में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितम्बर को यूएई की टीम के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए यह टूर्नामेंट काफी खास रहने वाला है।
एशिया कप कब और कहां आयोजित होगा
एशिया कप टी20 मैचों का आगाज़ 9 सितम्बर से होगा। सभी मुकाबले दुबई और अबू धाबी के स्टेडियम में खेले जाएंगे। इनमें सबसे खास मुकाबला 14 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।
एशिया कप में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं सूर्यकुमार यादव
एशिया कप के सभी मुकाबले यूएई में दुबई और अबू धाबी के स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय टीम का 15 सदस्यीय स्क्वॉड 4 सितम्बर को दुबई पहुँच चुका है। टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच 10 सितम्बर को यूएई की टीम के खिलाफ खेलेगा। इस बार का एशिया कप सूर्यकुमार यादव के लिए काफी अहम रहेगा और इस पर सभी क्रिकेट प्रेमियों की नज़रें रहेंगी। इस टूर्नामेंट में सूर्या के पास पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है।
रोहित शर्मा के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी
टीम इंडिया की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं। हिटमैन ने 5 शतक जड़े हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव अब तक 4 शतक लगा चुके हैं। अगर इस बार सूर्या एक और शतक लगाते हैं तो वह रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे और आगे निकलने का भी मौका पा सकते हैं।
टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
-
रोहित शर्मा – 5 शतक, 121*
-
सूर्यकुमार यादव – 4 शतक, 117
-
संजू सैमसन – 3 शतक, 111
-
अभिषेक शर्मा – 2 शतक, 135
-
केएल राहुल – 2 शतक, 120*
-
तिलक वर्मा – 2 शतक, 110*

