BAN vs AFG: एशिया कप 2025 में बीते दिन बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 9वां मुकाबला शेख जायद स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे। वहीं इस मैच में अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान ने 2 विकेट लिए थे।
इसके चलते हुए उन्होंने एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में इतिहास रच दिया है। क्यूंकि अब उन्होंने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने अफगानी टीम को 155 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके बाद इन रनों के जवाब में अफगानिस्तान की टीम केवल 136 रनों पर ही सिमट गई थी।
टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने राशिद :-

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार स्पिनर राशिद खान अब टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। क्यूंकि बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलते हुए इस मैच में अब राशिद खान ने 2 विकेट लेकर भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले भुवनेश्वर कुमार ने टी20 एशिया कप में 13 विकेट हासिल किए थे। लेकिन अब राशिद खान ने 14 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
तंजीद हसन ने लगाया शानदार अर्धशतक :-
इसके अलावा अगर इस मैच की बात करें तो बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 154 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं इस मैच में बांग्लादेश की टीम के लिए तंजीद हसन ने 31 गेंदों पर सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के भी लागए थे।

उनके अलावा बल्लेबाज सैफ हसन 28 गेंद पर 30 रन बनाए। इसके बाद वह आउट होकर पवेलियन लौट गए। जबकि तौहीद हृदोय ने भी अपनी टीम के लिए 20 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली थी। अंत में जेकर अली और नुरुल हसन ने नाबाद 12-12 रनों का योगदान दिया और अंत तक नाबाद हो कर लौटे थे। वहीं इस मैच में अफगनिस्तान की टीम के लिए राशिद खान और नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए थे। जबकि अजमतुल्लाह उमरजई को भी एक सफलता मिली थी।
टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज :-
1. राशिद खान – 10 मैच: 14 विकेट
2. भुवनेश्वर कुमार – 6 मैच: 13 विकेट
3. वानिंदु हसरंगा – 8 मैच: 12 विकेट
4. अमजद जावेद – 7 मैच: 12 विकेट
5. हार्दिक पांड्या – 10 मैच:12 विकेट
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

