BAN vs SL: यूएई में इस समय एशिया कप 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इसी बीच आज शनिवार 13 सितंबर को यहां पर ग्रुप-बी का मुकाबला खेला जाएगा। इसमें आज दो कट्टर प्रतिद्वंदी टीमों बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इसके लिए ये दोनों टीमें अब पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा श्रीलंका क्रिकेट टीम का आज यह इस टूर्नामेंट में पहला ही मैच होने वाला है।
जबकि बांग्लादेश की टीम का इस टूर्नामेंट में यह दूसरा मैच होने वाला है। क्यूंकि उन्होंने अपने पहले मैच में हांगकांग क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए शानदार जीत दर्ज की थी। आज होने वाले मैच से पहले आइए बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड रिकार्ड्स के बारे में भी जान लेते हैं। इसमें अभी तक श्रीलंका की टीम ही आगे है।
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच कड़ी टक्कर :-
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम जब भी एशिया कप के टूर्नामेंट में एक दूसरे के आमने-सामने होती हैं तो तब इन दोनों के बीच हमें कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। इसके चलते हुए आज के मैच में भी सभी क्रिकेट फैंस को एक हाई वोल्टेज ड्रामे वाला मैच देखने को मिल सकता है।

क्यूंकि ये दोनों टीमें ही एक दूसरे की कट्टर प्रतिद्वंदी मानी जाती है। इसके अलावा ये दोनों जब भी मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ उतरती हैं तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जमकर स्लेजिंग व एग्रेशन देखने को मिलता है। इस बीच ऐसे में जब ये दोनों एक बार फिर मैदान पर खेलने आएंगी तो हमें बराबरी का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
हेड टू हेड रिकार्ड्स :-
अभी तक एशिया कप के इतिहास में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम के बीच कुल 17 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए श्रीलंका की टीम को अभी तक 14 में जीत हासिल हुई है। जबकि बांग्लादेश की टीम को इस दौरान केवल 3 मैचों में ही जीत मिली है। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल मैचों में ये दोनों टीमें कुल 20 बार आमने-सामने आई हैं।

इस दौरान खेलते हुए श्रीलंका की टीम ने 12 मैचों में बांग्लादेश की टीम को धूल चटाई है। इसके अलावा बांग्लादेशी टीम ने 8 बार जीत हासिल की है। इसके चलते हुए अगर दोनों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें श्रीलंका की टीम बांग्लादेश की टीम से काफी आगे है। वहीं आज होने वाले मैच में श्रीलंका की टीम के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त भी रहेगी। लेकिन इस बीच वह बांग्लादेश की टीम को भी हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।
अबु धाबी में होगा यह मैच :-

आज ग्रुप बी का यह मैच आबू धाबी में खेला जाएगा। इसमें आज श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम एशिया कप के ग्रुप स्टेज में अपना मैच खेलने वाली है। वहीं इन दोनों के बीच आज यह मैच रात 8 बजे से शुरू होगा। इस बीच अगर अंक तालिका पर नजर डालें तो बांग्लादेश की टीम हांगकांग के खिलाफ मिली जीत के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस समय बांग्लादेश की टीम के पास दो अंक हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

