Yashasvi Jaiswal vs Sanju Samson: Best Opening Option for India in T20Is?: एशिया कप 2025 की टीम को लेकर भारतीय क्रिकेट में हलचल तेज़ हो गई है। लगातार रिपोर्ट्स और अटकलें सामने आ रही हैं कि किसे मौका मिलेगा और कौन टीम से बाहर हो सकता है।
ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक यशस्वी जायसवाल का चयन मुश्किल हो सकता है और संजू सैमसन के साथ अभिषेक शर्मा को बतौर ओपनर मौका मिल सकता है। यह फैसला चयनकर्ताओं के लिए बड़ी दुविधा बन सकता है और इसी को लेकर फैंस के बीच बहस छिड़ी हुई है।
इस चयन में सिर्फ आंकड़े ही नहीं, बल्कि टीम की रणनीति और आने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखकर सोचने की भी जरूरत है।
मौजूदा फॉर्म के अनुसार जायसवाल आगे
अगर हालिया प्रदर्शन देखें तो यशस्वी जायसवाल संजू सैमसन से काफी आगे नज़र आते हैं। आईपीएल 2025 में जायसवाल ने 160 के स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए। दूसरी ओर, सैमसन चोटों से जूझते रहे और सिर्फ 9 मैचों में 285 रन बना पाए, उनका स्ट्राइक रेट 140 से थोड़ा अधिक रहा।
टी20 अंतरराष्ट्रीय की बात करें तो 2025 में सैमसन ने 5 मैचों में सिर्फ 10 के औसत से रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 120 से भी कम रहा। इन आंकड़ों से साफ है कि मौजूदा फॉर्म के आधार पर जायसवाल बेहतर विकल्प हैं।
टीम की मौजूदा रणनीति के अनुसार कौन फिट?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ी में आक्रामक रवैया अपनाया है। गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम हर फेज़ में तेज़ रन बनाने की कोशिश कर रही है। इस रणनीति के लिए ओपनर का तेज़ शुरुआत करना बेहद जरूरी है।
आईपीएल के पिछले दो सीज़न के जायसवाल की स्ट्राइक रेट देखें तो 2024 में 155.91 और 2025 में 159.51 रहा। इसके अलावा, सैमसन का स्ट्राइक रेट 2024 में 153.46 और 2025 में करीब 140.39 रहा। साथ ही जायसवाल का औसत भी ज्यादा रहा है, जो उन्हें एक आक्रामक और लगातार रन बनाने वाला ओपनर बनाता है।
बैटिंग ऑर्डर में वैराइटी का भी रखा जा सकता है ध्यान
रिपोर्ट्स के मुताबिक तिलक वर्मा को नंबर 3 या 4 पर खिलाया जा सकता है। ऐसे में अगर अभिषेक शर्मा और जायसवाल ओपनिंग करेंगे तो टॉप ऑर्डर में तीन लेफ्ट-हैंड बल्लेबाज़ हो जाएंगे। वहीं, सैमसन के ओपन करने पर टीम को राइट-लेफ्ट का कॉम्बिनेशन मिलेगा।
गंभीर की कोचिंग में राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन को बनाए रखने पर जोर दिया गया है। इस लिहाज से सैमसन रणनीतिक रूप से फिट बैठते हैं। अब चयनकर्ताओं के सामने चुनौती है कि वे फॉर्म को तरजीह देते हैं या फिर रणनीतिक संतुलन को।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।