AUS W vs NZ W: महिला T20 विश्व कप के एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने न्यूज़ीलैंड को 60 रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए थे। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम केवल 88 रनों पर ही आल आउट हो गई थी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाज मेगन स्कट, एनाबेल सदरलैंड ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट विकेट लिए।

इसके अलावा अभी तक महिला टी 20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया (AUS W vs NZ W) की यह लगातार 13वीं जीत है। वहीं इसके अलावा अभी तक किसी अन्य टीम ने लगातार सात से अधिक जीत दर्ज नहीं की हैं। इस मुकाबले में टॉस को जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम (AUS W vs NZ W) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जबकि न्यूजीलैंड की टीम को टॉस को हारकर पहले गेंदबाजी करने का न्योता मिला।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम (AUS W vs NZ W) ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए उनकी सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 32 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 40 रनों की पारी खेली। जबकि एलिस पैरी ने 30 रनों का योगदान दिया। एलिस पैरी ने अपनी इस पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया।

वहीं इस मुकाबले में न्यूजीलैंड (AUS W vs NZ W) की तरफ से अमेलिया केर ने अपने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं जब न्यूजीलैंड की टीम (AUS W vs NZ W) ऑस्ट्रेलिया के 148 रनों के स्कोर का पीछा करने आई तो वह केवल 88 रनों पर ही आल आउट हो गई। अब इस मुकाबले में जैसे ही न्यूजीलैंड की टीम हार गई है तो इससे भारतीय टीम की सेमीफाइनल की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
न्यूजीलैंड की हार से बदली अंक तालिका :-
ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी इस दूसरी लगातार जीत के साथ ग्रुप-ए में अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के अब 4 अंक हो गए है। जबकि न्यूजीलैंड की टीम इस हार के बाद अब तीसरे स्थान पर खिसक गई है। इसके बाद अब न्यूजीलैंड की टीम के अब 2 मैच में 2 अंक हो गए है लेकिन उसका नेट रन रेट माइनस में हो गया है।

वहीं अब पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड की टीम (AUS W vs NZ W) से ऊपर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इसके अलावा भारत की टीम के भी दो अंक है लेकिन उसका नेट रन रेट भी काफी खराब है। इसके चलते हुए अभी भारत अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं। इस ग्रुप में आखिरी पायदान पर श्रीलंका की टीम है। जिसका अभी खाता भी नहीं खुला है। न्यूजीलैंड की हार से अब भारत के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।
AUS W vs NZ W भारत की राह हुई मुश्किल :-
भारतीय टीम ने अभी तक इस महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दो मुकाबले खेले है। इन खेले गए दो मुकाबलों में से एक में भारत को जीत मिली है जबकि एक में उनको हार का सामना करना पड़ा है। भारत को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने 58 रनों के बड़े अंतर से हराया था।

तभी तो इस बड़ी हार के चलते हुए भारतीय टीम का नेट रन रेट काफी खराब हो गया था। इसके अलावा दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को हरा दिया था। इस मुकाबले में जीतने के बाद भी टीम इंडिया का नेट रन रेट नहीं सुधर पाया था। तभी तो अब भारतीय टीम पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
AUS W vs NZ W क हार से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया :-
भारतीय टीम को अगर अपना सेमीफाइनल का टिकट हासिल करना है तो उन्हें अपने बचे हुए दोनों मुकाबलों में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। जिससे उनके नेट रन रेट में सुधर आ सके। ताकि उनको दूसरे टीमों के परिणामों पर ना निर्भर रहना पड़े। लेकिन अभी न्यूजीलैंड की टीम के पास भारतीय टीम से ज्यादा बेहतर मौके है। क्यूंकि उसको अभी पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम के साथ मुकाबला खेलना है। जबकि भारतीय टीम को अभी ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम के साथ मुकाबला खेलना है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।