WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 5वें टी-20 मैच में भी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हरा दिया है। इसके चलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस टी-20 सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर लिया है। वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टेस्ट सीरीज में भी मेजबानों के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की थी। तभी तो अब यह कहना गलत नहीं होगा कि ऑस्ट्रेलिया टीम का यह वेस्टइंडीज दौरा 8-0 पर समाप्त हो रहा है।
यह खिलाड़ी रहा प्लेयर ऑफ द सीरीज :-
इन 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इसके चलते हुए उन्होंने अंतिम पांचवें मैच में भी बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर 32 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

इस पारी में उन्होंने 5 चौके भी लगाए। वहीं इससे पहले चौथे मैच में भी उनके बल्ले से शानदार अर्धशतक देखने को मिला था। तभी तो इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए कैमरून ग्रीन को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता मैच :-
पांच मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम व पांचवें टी20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए थे। तब वेस्टइंडीज की तरफ से शिमरोन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा रदरफोर्ड ने 35, जेसन होल्डर ने 20 रन बनाए थे। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी की बात करें तो बेन ड्वार्शुइस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे।

जबकि नाथन एलिस को भी 2 विकेट मिले थे। इसके बाद मिले 171 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने केवल 17 ओवर में 7 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मिचेल ऑवेन ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे।

उनके अलावा अपनी टीम के लिए कैमरून ग्रीन ने 32, टिम डेविड ने 30 और एरोन हार्डी ने 28 रनों की पारी खेली थी। इस बीच अगर वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की बात करें तो उनके स्पिन गेंदबाज अकील होसेन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे। जबकि जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को भी 2-2 विकेट मिले थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।