ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच इस वक्त दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज चल रही है। अब तक टेस्ट सीरीज के दोनों मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान दोनों टीमों ने 1-1 टेस्ट मैच में जीत दर्ज की। लेकिन वनडे सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज की टीम पर एकतरफा भारी पड़ी है। तीन मैचों की वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से अपने नाम किया। इसके अलावा वनडे सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास भी रच दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास
तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के सामने मात्र 87 रन का टारगेट था। इस टारगेट को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मात्र 6.5 ओवर में हासिल कर लिया। इसके बाद ये वनडे इतिहास में गेंद शेष रहते हुए उनकी सबसे बड़ी जीत बन गई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 259 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सितंबर 2004 में USA को 253 गेंद शेष रहते हुए शिकस्त दी थी।
7वीं सबसे बड़ी जीत
ऑस्ट्रेलिया की ये वनडे इतिहास में अब तक 7वीं बड़ी जीत हो गई है। सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पास है। इंग्लैंड की टीम ने साल 1979 में कनाडा के खिलाफ 277 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की थी। इस मैच में इंग्लैंड को कनाडा की तरफ से कुल 46 रन का टारगेट 13.5 ओवर में हासिल कर लिया था। लेकिन ये मैच 60 ओवर का था।
ये भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट में जीत के बाद इन दो खिलाड़ियों की टीम से हो सकती है छुट्टी
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on
1 Comment
Pingback: Team India will visit this country right after T-20 World Cup