पहले टेस्ट मैच में हार के बाद दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी। इस मैच में टीम इंडिया 106 रनों के अंतर से जीती। अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर आकर खड़ी हो गई है। दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। एक तरफ जहां युवा बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाया तो दूसरी तरफ टीम में अनुभवी गेंदबाज का भूमिका निभाने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 9 विकेट लेकर जीत में अहम योगदान दिया। इसके अलावा शुभमन गिल ने भी दूसरी पारी में शतक जड़कर अपनी उपयोगिता को साबित किया।
अगर बात करें गेंदबाजी की तो बता दें कि बुमराह के अलावा स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने भी टीम के जीत में अहम योगदान दिया। इस हिसाब से कहा जा सकता है कि टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों ने अपने-अपने विभाग में योगदान दिया। लेकिन इन सब के बाद भी माना जा रहा है कि तीसरे टेस्ट मैच से कुछ खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है।
केएस भरत नहीं उठा पाए मौके का फायदा
इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच में केएस भरत ने टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेला। लेकिन वो इन दोनों ही मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। अब संभव है कि उनको तीसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। केएस भरत ने टीम इंडिया में पिछले साल डेब्यू किया था। तब से भरत ने कुल 7 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 20 की औसत के साथ 221 रन बनाए हैं। हो सकता है कि अगले मैच या फिर सीरीज के लिए टीम मैनेजमेंट उन्हें स्क्वॉड में शामिल न करें।
श्रेयस अय्यर रहे फ्लॉप
इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब मध्यक्रम की फ्लॉप बल्लेबाजी है। पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट में भी टीम के मध्यक्रम बल्लेबाजों से बड़ी पारी नहीं निकली। इस वक्त भारतीय टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाजी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर के पास है और वो इस जिम्मेदारी को निभाने में लगातार नाकामयाब हो रहे हैं। दूसरे टेस्ट में अय्यर ने दोनों पारियों में मात्र 57 रन बनाए। जबकि पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उनके बल्ले से कुल 48 रन बने। अब ऐसे में श्रेयस अय्यर की भी टीम इंडिया से छुट्टी होना लगभग तय माना जा रहा है। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टीम में वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के 9 बल्लेबाजों को आउट कर बुमराह ने तोड़ा खुद का ही रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on