AUS vs SA WTC Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। इस खेल के दूसरे दिन का समय समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं। इसके चलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय 218 रनों से आगे है। वहीं अब इस मैच के तीसरे दिन ही हमें WTC Final 2025 का वितेजा मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए थे 212 रन :-
इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के पहले दिन साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को केवल 212 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था। तब इस टीम की तरफ से ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए थे। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 66 रनों की पारी खेली थी।

उनके अलावा एलेक्स कैरी ने भी 23 रन बनाए। इस टीम की तरफ से मार्कस लाबुशेन ने 17 और ट्रेविस हेड ने 11 रनों की पारी खेली। जबकि अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने 5 विकेट हॉल लिया। इसके अलावा मार्को जानसेन ने 3 विकेट लिए। वहीं केशव महाराज और मार्कराम को 1-1 विकेट मिला।
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में बनाए 138 रन :-
ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच के दूसरे दिन खेलते हुए कुल 138 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस टीम की तरफ से एडम मार्कराम बिना खाता खोले आउट हुए। जबकि अन्य बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने 16 रन बनाए। वहीं वियान मुल्डर ने 6 रन बनाए। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स 2 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में कप्तान टेम्बा बावुमा 36 रन बनाकर आउट हुए। जबकि विड बेडिंगहम ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली।

इसके बाद अंत में काइल वेरेने ने 13 रनों का योगदान दिया। इसके चलते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 138 रन पर ही ऑल आउट हो गई। तब अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया से 74 रन से पीछे रह गई। इसके चलते हुए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंन ने 6 विकेट लिए। जबकि मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए। उनके अलावा जोश हेजलुड को भी एक सफलता मिली।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में ली 218 रन की बढ़त :-
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की दूसरी पारी की शुरुआत भी काफी ख़राब रही। क्यूंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में भी 73 रन पर 7 विकेट खो दिए हैं। अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लाबुशेन 22 रन और उस्मान ख्वाजा 6 रन बनाकर आउट हुए। वहीं बल्लेबाज कैमरून ग्रीन अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद स्टीव स्मिथ 13 रन पर आउट हो गए। जबकि बल्लेबाज ट्रेविस हेड और ब्यू वेबस्टर 9-9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाज पैट कमिंस 6 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से सबसे ज्यादा एलैक्स कैरी ने 43 रन बनाये। इसके बाद वह आउट हो गए। वहीं इस समय दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मिचेल स्टार्क 16 रन और नाथन लायन 1 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस समय तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 144 रन पर अपने 8 विकेट गंवा चुकी है। इसके चलते हुए अब इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 218 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। अपनी दूसरी पारी में बॉलिंग करते हुए लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा ने 3-3 विकेट लिए। जबकि मार्को जानसेन और विल्डर को 1-1 विकेट मिला।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।