ऑस्ट्रेलिया ने एशेज टेस्ट के पहले मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। अब वो 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। पर्थ टेस्ट दूसरे ही दिन समाप्त हो गया है, जिसकी वजह से पिच पर काफी चर्चा भी हुई है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज रिटेन करने की तरफ एक कदम बढ़ गई है। सीरीज का अगला मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में 4 दिसंबर से खेला जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि रहा है इस जीत का हीरो?
स्टार्क के आगे नतमस्तक हुई इंग्लिश टीम

पर्थ टेस्ट के पहले दिन 19 विकेट गिरे थे। इंग्लैंड टीम पहली पारी में मिशेल स्टार्क और डेब्यूटेंट ब्रेंडन डॉगेट के आगे नतमस्तक नजर आई। स्टार्क ने 7 तो वहीं डॉगेट ने 1 विकेट लेकर पिच पर नमी का भरपूर फायदा उठाया। इंग्लिश टीम मात्र 172 रनों पर ढेर हो गई थी। तब लग रहा था कि इंग्लैंड टीम का बैजबॉल धरा का धरा रह जाएगा और यह हाइप सिर्फ सीरीज की शुरुआत तक ही थी। क्योंकि इंग्लैंड घर में फ्लैट विकेट पर रन बना रही थी, लेकिन यह दौरा भी पिछली बार की तरह रहने वाला है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था।
स्टोक्स के आगे नहीं चला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बल्ला
हालाँकि इंग्लैंड टीम भी इस बार पूरे जोश से आई थी। इस मैच में उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर 5 तेज गेंदबाजों को खिलाया था। जोफ्रा आर्चर ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर डेब्यूटेंट जेक वेदराल्ड को जीरो पर आउट कर दिया। उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लिश तेज गेंदबाजों के सामने टिकती हुई नजर नहीं आई।
वुड, आर्चर और कार्स के आगे ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर ढेर हो गया। कैमरन ग्रीन और ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया को अच्छे स्कोर की तरफ ले जा रहे थे, तभी इंग्लिश कप्तान ने अपना करिश्मा दिखाते हुए पंजा खोल दिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में मात्र 132 रनों पर सिमट गई।
बोलैंड और स्टार्क ने कराया ऑस्ट्रेलिया का कमबैक
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन कार्स ने नाथन लियोन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों पर ऑलआउट कर दिया और पहली पारी में 40 रनों की बहुमूल्य बढ़त प्राप्त कर ली। एक बार फिर इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। जैक क्रॉली दूसरी पारी में भी खाता नहीं खोल सके और किंग्स पेयर अपने नाम किया।
बेन डकेट और ओली पोप ने उसके बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला। इंग्लिश टीम अच्छी स्थिति में दिख रही थी और 60 रनों पर 1 विकेट गिरा था। हालाँकि उसके बाद बोलैंड ने डकेट को आउट किया और टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
ट्रेविस हेड के शतक के चलते ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत
इंग्लिश टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों ने रन बनाने का प्रयास किया, लेकिन वो भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 164 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने इस पारी में भी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया। इस बार उस्मान ख्वाजा की जगह ट्रेविस हेड ओपनिंग करने आए थे।
ट्रेविस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ शतक लगाया बल्कि अपनी टीम को मैच भी जिता दिया। हालाँकि वो मैच खत्म नहीं कर पाए थे। अंत में स्मिथ और मार्नस ने आसानी से टीम को जीत दिला दी और सीरीज में बढ़त प्राप्त कर ली है।

