टी20 वर्ल्ड कप 2026 को शुरू होने में अब सिर्फ एक महीने का समय रह गया हैं। इस टूर्नामेंट का का आयोजन भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं। आईसीसी ने इस मल्टीनेशन इवेंट के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए एक बड़ी मुश्किलें बढ़ गई है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड हुए बिग बैश लीग के दौरान चोटिल

ऑस्ट्रेलिया में बीबीएल की शुरुआत हो गई हैं। बिग बैश लीग के एक मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ टिम डेविड चोटिल हो गए। होबार्ट हरिकेंस और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेले गए मुकाबले में वह चोटिल हो गए थे।
दरअसल रनिंग करते हुए उनको हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। इसके बाद मेडिकल टीम की सलाह पर उन्होंने रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ दिया। उस समय तक टिम डेविड 28 गेंदों में 42 रन बना चुके थे।
आईपीएल में भी हैमस्ट्रिंग ने किया था डेविड को परेशान
टिम डेविड की चोट कितनी गंभीर है, इसका सही पता स्कैन रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। इससे पहले भी उन्हें आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी, जिस कारण वह आरसीबी के लिए प्लेऑफ मुकाबले नहीं खेल पाए थे। लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी की थी।
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि टिम डेविड कितनी जल्दी फिट हो पाते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और यह टूर्नामेंट 8 मार्च तक चलेगा। डेविड ने खुद बताया कि दूसरा रन लेने के लिए वापस मुड़ते समय उन्हें हल्की चोट महसूस हुई थी। चोट ज्यादा न बढ़े, इसी वजह से उन्होंने मैदान छोड़ने का फैसला किया।
डेविड का चोटिल होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका
हालांकि, इस चोट ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की चिंता जरूर बढ़ा दी है। टिम डेविड टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के अहम खिलाड़ी माने जाते हैं। उन्होंने साल 2019 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
अब तक डेविड 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1596 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके नाम एक शतक और 9 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा वह गेंदबाज़ी में भी योगदान दे चुके हैं और 5 विकेट हासिल किए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टिम डेविड का प्रदर्शन शानदार रहा था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।

