IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच हारने के बाद अब शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में मैच जीतकर सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरने वाली है। इस समय टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है।
लेकिन इस चौथे मैच से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्यूंकि भारतीय टीम के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को अभ्यास के दौरान इंजरी का सामना करना पड़ा है। तभी तो उनको लेकर टीम के असिस्टेंट कोच रियान टेन डेशकाटे ने बड़ा अपडेट दिया है। इस बीच उन्होंने बताया है कि अर्शदीप की चोट कितनी गंभीर है।
अर्शदीप सिंह हुए प्रैक्टिस में चोटिल :-
भारत के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। लेकिन अब वह प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। इस बीच भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नेट्स में गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे थे।

तभी वह एक गेंद रोकने की कोशिश करते हुए अपना बायां हाथ, जिससे वह गेंदबाज़ी करते हैं, उसको घायल कर बैठे हैं। क्यूंकि इसके बाद वह चोटिल हाथ पर पट्टी बांधकर घूमते दिखाई दिए। लेकिन इस बीच अब उनकी इंग्लैंड सीरीज में डेब्यू की खबरें आ रही थीं। तभी तो अब ऐसे में उनके लिए यह खबर अच्छी नहीं है।
इंजरी पर असिस्टेंट कोच ने दिया बड़ा अपडेट :-
भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की चोट को लेकर टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे ने बीते दिन अपडेट दिया है। इस बीच उन्होंने बताया कि भारतीय बॉलर प्रैक्टिस सेशन में एक गेंद को रोकते हुए चोटिल हो गए हैं। उनके बाएं हाथ पर एक कट लगा है।

इसके बाद उन्होंने कहा कि, “हां, नेट्स में गेंदबाज़ी करते हुए उन्हें एक गेंद लगी है। उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की और उनके हाथ पर कट लग गया। वहीं अब हमें देखना होगा कि कट कितना गहरा है। हमारी मेडिकल टीम उन्हें डॉक्टर के पास ले गई है। इसके बाद देखना होगा कि उन्हें टांके लगाने पड़ेंगे या नहीं। यह अगले कुछ दिनों की हमारी योजना के लिए काफी अहम होगा।”
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।