BAN W vs IND W: मंगलवार को खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय महिला टीम ने डीएलएस के आधार पर बांग्लादेश को 19 रन से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से जीत की हीरो रही स्पिनर राधा यादव। जिन्होंने अपने दम पर ही मैच का पासा ही बदल डाला।
उनके अलावा डी हेमलता ने भी अपनी टीम के लिए बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस वर्षा से बाधित दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस तकनीक के आधार पर 19 रन से हरा दिया।
वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की सलामी बल्लेबाज मुर्शिदा खातून ने अच्छी बल्लेबाजी की , लेकिन अपने अर्धशतक से चूक गई। और वो 46 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की तरफ से स्पिनर राधा यादव के 3 विकेट की मदद से बांग्लादेश की टीम को 119 रन पर ही आउट कर दिया।
इस मैच में भारत की स्टार स्पिनर राधा यादव ने बांग्लादेश के 3 विकेट लिए। उनके अलावा दीप्ति शर्मा और श्रेयांका पाटिल ने भी बांग्लादेश के दो – दो विकेट लिए। आज के मैच में भारत की तरफ से बल्लेबाजी की शुरुवात करने आई शेफाली वर्मा 0 पर ही आउट हो गई।
उनके बाद क्रीज पर आई डी हेमलता। आज के मैच में डी हेमलता बल्लेबाजी में काफी अच्छी नजर आ रही थी। हेरमलता ने 24 गेंद में 41 रन बनाये। बर्षा आने तक 5.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए थे। हेमलता ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़ दिए।
वहीं अब मैच की बात करे तो भारत उस समय डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर बांग्लादेश से 19 रन से आगे चल रहा था। लेकिन आगे का मैच वर्षा के कारण हो ही नहीं सका था। तो इस तरह से भारत की महिला टीम ने इस मैच को बांग्लादेश की महिला टीम से 19 रनों के आधार पर जीत लिया। भारतीय महिला टीम इन 5 मैचों की टी 20 सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है।
इस मैच के साथ ही भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा अब आईसीसी महिला टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुँच गई है। वहीँ अब पहले मैच की बात करें तो उस मैच को तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने अपनी बढ़िया गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश को 44 रनों से हरवाया था।
अब दीप्ति शर्मा 1 स्थान की बढ़त के साथ ही 725 अंकों के साथ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुँच गई है। वहीं जबकि इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 759 अंकों के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर है। वहीं रेणुका सिंह 4 पायदान की बढ़त के साथ चौथे स्थान पर आ गई है।
ये भी पढ़ें: MI vs LSG: हार के साथ ही मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को लगा करार झटका
1 Comment
Pingback: Afghanistan Squad For T20 World Cup 2024: Afghanistan announced its team for T20 World Cup, let's know the complete squad?