क्रिकेट से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा न लेने का फैसला किया है। इससे साफ हो गया है कि बांग्लादेश वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं आएगा। बांग्लादेश पहले ही भारत में खेलने से इनकार किया था और उसने ICC से कई बार आयोजन वेन्यू बदलने की मांग की थी। हालांकि, ICC ने साफ कर दिया था कि टूर्नामेंट के वेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके बाद बांग्लादेश ने भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से हटने का निर्णय ले लिया। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में होना है। वर्ल्ड कप से हटने के बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से कड़ा बयान सामने आया है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC के फैसले को ठुकराया
ICC ने 21 जनवरी को बांग्लादेश को साफ चेतावनी दी थी कि उन्हें भारत जाकर टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार होना होगा, वरना उनकी जगह किसी दूसरी टीम को मौका दिया जाएगा। इसके लिए ICC ने 22 जनवरी तक का समय तय किया था। हालांकि, खिलाड़ियों के साथ बैठक करने के बाद बांग्लादेश के स्पोर्ट्स सलाहकार आसिफ नजरुल ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है
BCB ने ICC पर लगाए गंभीर आरोप
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा कि वे इस मुद्दे पर ICC से बातचीत जारी रखेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहता है, लेकिन भारत में नहीं। उनका कहना था कि ICC की बोर्ड बैठक में कुछ ऐसे फैसले लिए गए हैं, जो हैरान करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि मुस्तफिजुर रहमान का मामला अकेला नहीं है, बल्कि इस पूरे फैसले में भारत ने एकतरफा रवैया अपनाया। BCB अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि ICC ने भारत के अलावा किसी और जगह मैच कराने की उनकी मांग को खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसलों से विश्व क्रिकेट की निष्पक्षता पर सवाल सवाल करता है। करीब 20 करोड़ बांग्लादेशी क्रिकेट प्रशंसक खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में BCCI के आग्रह पर IPL फ्रेंचाइजी KKR ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से बाहर कर दिया था। इसी फैसले से नाराज़ होकर बांग्लादेश ने भारत आने से मना कर दिया है। तभी से BCB लगातार यह कहता रहा है कि वह भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने नहीं आएंगे।
ICC ने बताया रिप्लेसमेंट
ICC की बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अगर बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलता है, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड की टीम को शामिल किया जाएगा। टीम रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा।
नई टीम को मिलेगा मौका
टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। बांग्लादेश को ग्रुप-C में शामिल किया गया था, जिसमें इटली, वेस्टइंडीज, नेपाल और इंग्लैंड की टीमें भी थीं। अब बांग्लादेश के बाहर होने के बाद किसी दूसरी टीम को वर्ल्ड कप में खेलने का अवसर मिलेगा।

