Test Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने हेडिंग्ले टेस्ट में काफी रन बनाए। वहीं इस पहले टेस्ट मैच में भारत की तरफ से कुल 5 शतक बने हैं। इसके अलावा भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने दोनों पारियों में शतक लगाने का कारनामा किया है। जबकि उन्होंने अपनी इन पारियों के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। क्यूंकि अब वह इंग्लैंड में किसी एक टेस्ट (दोनों पारियों को मिलाकर) में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी शामिल हो गए हैं।
1. एंड्रयू फ्लिंटॉफ :-
इंग्लॅण्ड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ इंग्लैंड में एक टेस्ट में 9 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। साल 2005 में उन्होंने एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज टेस्ट के दौरान यह छक्कों की बड़ी उपलब्धि हासिल की थी।

उस समय फ्लिंटॉफ ने पहली पारी में 62 गेंदों में 68 रन बनाने के दौरान 5 छक्के लगाए थे। वहीं इसके बाद फिर उन्होंने इसी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी 86 गेंदों में 73 रन बनाए थे। तब उन्होंने अपनी इस पारी में 4 छक्के भी लगाए थे। वहीं उस समय इंग्लैंड की टीम ने यह मैच जीता था।
2. बेन स्टोक्स :-
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा स्टार ऑलराउंडर और कप्तान बेन स्टोक्स ने साल 2023 में लॉर्ड्स में एशेज टेस्ट में इंग्लैंड टीम की कप्तानी करते हुए फ्लिंटॉफ के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। उस समय इस स्टार ऑलराउंडर ने मैच की पहली पारी में केवल 17 रन बनाए थे।

उस समय उनकी पारी में एक भी छक्का आया था। इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी और मैच की चौथी पारी में स्टोक्स ने 155 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने अपनी पारी में कुल 9 छक्के भी लगाए थे। उस समय उनकी इस शानदार पारी के बावजूद भी उनकी टीम को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
3. ऋषभ पंत :-
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 178 गेंदों में 134 रन बनाए थे और इसके बाद उन्होंने इसी मैच की दूसरी पारी में भी 140 गेंदों पर 118 रन बनाए। इसके अलावा इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 6 छक्के लगाए थे।

इसके बाद उन्होंने अपनी दूसरी पारी में भी 3 शानदार छक्के लगाए थे। इसके चलते हुए अब पंत के ये छक्के इंग्लैंड में टेस्ट पारी में किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं। इसके अलावा वह इंग्लैंड में एक टेस्ट में विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने (252) वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
4. इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं 8 छक्के :-

इसके अलावा इस बीच सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन तीनों के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने इंग्लैंड में टेस्ट में 7 छक्के भी नहीं लगाए हैं। क्यूंकि इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर फ्लिंटॉफ ने साल 2004 में भी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 8 छक्के लगाए थे। जबकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा स्टार ऑलराउंडर और कप्तान बेन स्टोक्स ने ही साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ ही 8 छक्के लगाए थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।