ODI cricket: वनडे क्रिकेट को सीमित ओवर का क्रिकेट भी कहा जाता है। इस फॉर्मेट के इतिहास में 5,000 रन का आंकड़ा छूना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि माना जाता है। जबकि इस बीच कुछ खिलाड़ियों ने यह मुकाम काफी जल्दी हासिल करके इतिहास ही रच दिया है। तब इन सभी बल्लेबाजों ने कम पारियों में यह कारनामा कर अपनी निरंतरता, तकनीक और आक्रामकता का शानदार उदाहरण पेश किया है। आइए अब ऐसे में उन बल्लेबाजों पर भी एक नजर डाल लेते हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट के इतिहास में सबसे तेज 5,000 रन पूरे किए हैं।
1. बाबर आजम : 97 पारी :-
इस सूची में पहले पायदान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने साल 2023 में अपने 99वें वनडे मैच की 97वीं पारी में खेलते हुए इस 5,000 रन के आंकड़ें को छुआ था। तब यह मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था।

इसके अलावा उन्होंने अपना पहला वनडे मैच साल 2015 में खेला था। इसके चलते हुए अब उनको अपने 5 हजार रन पूरे करने में 7 साल और 339 दिन का समय लगा है। तब इस मैच में उन्होंने 117 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 107 रनों की पारी खेली थी।
2. हाशिम अमला : 101 पारी :-
इस सूची में दूसरे पायदान पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने साल 2015 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए अपने 5,000 वनडे रन पूरे किए थे। इसके अलावा उनको इस मुकाम तक पहुंचने में 104 मैचों की 101 पारियां खेलनी पड़ीं थी।

जबकि इस पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2008 में खेला था। इसके बाद उनको 5,000 रन पूरे करने में 6 साल और 313 दिन का समय लगा था। तब इस मैच में खेलते हुए उन्होंने 66 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली थी।
3. विवियन रिचर्ड्स, शाई होप और विराट कोहली : 114 पारी :-
इस सूची में तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 3 खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स, शाई होप और विराट कोहली का नाम आता है। क्यूंकि इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अपने 5,000 वनडे रन पूरे करने के लिए 114-114 पारियां खेलीं थी।

इसके अलावा पूर्व दिग्गज कैरेबियाई खिलाड़ी रिचर्ड्स ने यह कारनामा साल 1987 में किया था। जबकि भारतीय दिग्गज खिलाड़ी कोहली ने यह कारनामा साल 2013 में किया था। इसके अलावा होप ने साल 2023 में अपने 5,000 वनडे रन पूरे किए थे।
4. डेविड वार्नर : 115 पारी :-
इस सूची में चौथे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज डेविड वार्नर का नाम आता है। इसके अलावा उन्होंने अपना पहला वनडे मैच साल 2009 में खेला था। इसके चलते हुए उन्होंने 10 साल 361 दिन के बाद साल 2020 में अपने 5,000 रन पूरे किए थे।

वहीं इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने 117 मैचों की 115 पारियां खेली है। इसके अलावा उन्होंने यह कारनामा भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए किया था। तब उस मैच में उन्होंने 112 गेंदों पर नाबाद रहते हुए 128 रन बनाए थे। इसके बाद इस मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम 10 विकेट से जीत लिया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

