T20 International: क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को टी-20 क्रिकेट कहा जाता है। इसके अलावा क्रिकेट के खेल में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच की प्रतिस्पर्धा के बारे में सभी को पता है। लेकिन पिछले कुछ समय में पाकिस्तान की टीम के खिलाफ खेलते हुए भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। इसके चलते हुए एशिया कप 2025 में भी भारतीय टीम ने अपना वर्चस्व बरकरार रखा है। क्यूंकि सुपर-4 में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटा दी है। इसमें टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने तेज अर्धशतक लगाया था। आइए भारत-पाकिस्तान मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में भी जान लेते हैं।
1. मोहम्मद हफीज :-
इस सूची में पहले पायदान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज का नाम आता है। क्यूंकि भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच में सबसे तेज अर्धशतक मोहम्मद हफीज ने लगाया था। इस पूर्व पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज ने अहमदाबाद में खेले गए मैच में केवल 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।

वहीं इस मैच में जीत के लिए मिले 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहम्मद हफीज 26 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हुए थे। इस मैच में उनके इस शानदार और तेज अर्धशतक के बाद भी उनकी टीम पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था।
2. अभिषेक शर्मा :-
इस सूची में अब भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम आ गया है। क्यूंकि दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद इन रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 18.5 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

वहीं इस मैच में भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा ने केवल 24 गेंदों में ही अपना अर्धशतक लगा दिया था। उनके अलावा इसी मैच में शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 47 रन बनाए थे। वहीं इस मैच में अभिषेक ने 39 गेंदों में 74 रन की शानदार पारी खेली थी। तब इस भारतीय जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़ते हुए अपनी टीम की जीत को भी पक्का किया था।
3. युवराज सिंह :-
इस सूची में तीसरे पायदान पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह का नाम आता है। तब यह मैच भी अहमदाबाद में ही खेला गया था। इस मैच में युवराज सिंह ने पाकिस्तान की टीम के खिलाफ केवल 29 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया था। इस मैच में उन्होंने 36 गेंदों में 72 रन की शानदार पारी खेली थी।

उनकी इस पारी में हमें 4 चौकों और 7 छक्के भी देखने को मिले थे। तब उनकी पारी की मदद से भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद इन रनों के जवाब में पाकिस्तानी टीम पूरे ओवर खेलने के बाद भी 7 विकेट के नुकसान पर केवल 181 रन ही बना पाई थी।
4. इफ्तिखार अहमद :-
इस सूची में चौथे पायदान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद का नाम आता है। उन्होंने साल 2022 के टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम के खिलाफ मेलबर्न में खेलते हुए केवल 32 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया था। इस मैच में उन्होंने 34 गेंदों में 51 रन बनाए थे।

वहीं इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अपने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के शानदार अर्धशतक की बदौलत 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था। वहीं इस मैच में विराट कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।







