Wednesday, July 30

T20 cricket: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन खेला जा रहा है। आईपीएल 2025 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 11 रनों से हरा दिया था। इस मैच में आरसीबी टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार 70 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा यह उनके टी-20 करियर का 111वां 50+ का स्कोर भी था। तब उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल (110) को पीछे छोड़ा था। आइए अब ऐसे में टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों पर एक नजर भी डाल लेते हैं।

1. डेविड वार्नर :-

टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने अपने टी-20 करियर में 117 बार 50 रन से अधिक के स्कोर बनाए हैं।

David Warner

इसके अलावा उन्होंने इस दौरान 8 शतक और 109 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने अभी तक खेले 404 मैचों की 403 पारियों में 36.77 की बल्लेबाजी औसत और 140.18 की स्ट्राइक रेट से 13,019 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 135 रन का रहा है। वहीं इस बीच उनके बल्ले से 1,322 चौके और 462 छक्के भी आए हैं।

2. विराट कोहली :-

इस मामले में आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अभी दूसरे नंबर पर आते हैं। क्यूंकि उन्होंने अपने पूरे टी-20 करियर में 111 बार 50 रन से अधिक के स्कोर बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 9 शतक और 102 अर्धशतक भी आए हैं।

Virat Kohli/Getty Images

इस फॉर्मेट में खेलते हुए उन्होंने 408 मैचों की 391 पारियों में 41.88 की बल्लेबाजी औसत और 134.47 की स्ट्राइक रेट से 13,278 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 122 रन का रहा है। इसके अलावा इस बीच उनके बल्ले से 1,179 चौके और 429 छक्के भी निकले हैं।

3. क्रिस गेल :-

इस सूचि में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल तीसरे नंबर पर आते हैं। क्यूंकि उन्होंने अपने पूरे टी-20 करियर में 110 बार 50 रन से अधिक के स्कोर बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 22 शतक और 88 अर्धशतक भी आए हैं।

Chris Gayle

इस पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने 463 मैचों की 455 पारियों में खेलते हुए 36.22 की बल्लेबाजी औसत और 144.75 की स्ट्राइक रेट से 14,562 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 175 रन का रहा है। वहीं इस बीच उनके बल्ले से 1,132 चौके और 1,056 छक्के भी आए थे।

4. बाबर आजम :-

टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे पायदान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बाबर आजम आते हैं। क्यूंकि उन्होंने अपने पूरे टी-20 करियर में 102 बार 50 रन से अधिक के स्कोर बनाए हैं।

Babar Azam

इनमें उनके बल्ले से 11 शतक और 91 अर्धशतक आए हैं। इस प्रारूप में खेलते हुए उनके बल्ले से 315 मैचों की 304 पारियों में 43.03 की बल्लेबाजी औसत और 129.18 की स्ट्राइक रेट से 11,147 रन आए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन का रहा है। जबकि इस बीच उनके बल्ले से 1,177 चौके और 208 छक्के भी आए हैं।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version