BCCI: भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने मलेशिया में खेले गए ICC अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के फाइलन में दक्षिण अफ्रीका को हराकर लगातार दूसरी बार इसका खिताब जीता है। अपनी टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI( ने पूरी टीम के लिए 5 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। वहीं इस बार मुख्य कोच नूशिन अल खादीर और सहयोगी स्टाफ सहित विजयी टीम के सभी सदस्य इस पुरस्कार का हिस्सा होंगे।
BCCI ने की भारतीय अंडर-19 महिला टीम की तारीफ :-
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा है कि, “बीसीसीआई (BCCI) भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को उनकी इस ऐतिहासिक प्रदर्शन और जीत के लिए बधाई देता है।

इसके अलावा भारतीय बोर्ड ने इस टूर्नामेंट में अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों पर हावी होने तथा एक बार फिर अपने आयु वर्ग में विश्व चैंपियन के रूप में अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए अपनी टीम की काफी सराहना भी की। जबकि बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि, “अंडर-19 महिला विश्व कप जीतने के लिए हमारी लड़कियों को बधाई। यह हमारे लिए एक अनुकरणीय अभियान रहा है जिसमें हमारी टीम पूरे समय अपराजित रहीं हैं।”
भारतीय टीम ने जीता दूसरी बार यह खिताब :-
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच इसका फाइनल मुकाबला कुआलालंपुर में खेला गया था। इस फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर के खेल में अपने सभी विकेट खोकर कुल 82 रन ही बनाए थे।

इस बार फाइनल मुकाबले में (BCCI) उनकी टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी। भारतीय टीम के लिए गेंदबाज गोंगाडी त्रिशा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे। इन रनों के जवाब में भारतीय टीम ने गोंगाडी त्रिशा की नाबाद 44 रनों की पारी की मदद से एक विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को केवल 11.2 ओवर में ही हासिल कर लिया था। इसके अलावा (BCCI) भारतीय महिला टीम इस पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही थी। उसने इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 7 मुकाबले जीते।
गोंगाडी त्रिशा बनी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट :-
भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर गोंगाडी त्रिशा ने इस (BCCI) पूरे टूर्नामेंट में खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेलते हुए 7 पारियों में 77.25 की औसत और 147.14 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 309 रन बनाए थे। इस बीच उनके बल्ले से एक शतक भी आया था।

इसके अलावा इस (BCCI) पूरे टूर्नामेंट में गोंगाडी त्रिशा 300 से अधिक रन बनाने वाली इकलौती बल्लेबाज रही थी। वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने 4 पारियों में 6.42 की औसत के साथ 7 विकेट हासिल किए थे। तभी तो उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।


