बीते गुरुवार 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच इस सीजन का 48वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने मुंबई को छह विकेट शेष रहते शिकस्त दे दी। इस हार के साथ ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को भी व्यक्तिगत रूप से एक बड़ा नुकसान होते हुए दिखाई दे रहा है। बता दें कि लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में मुंबई को स्लो ओवर रेट बनाए रखने का दोषी पाया गया है। इसके बाद मंगलवार को पूरी मुंबई इंडियंस टीम पर फाइन भी लगाया गया है। दरअसल, मुंबई इंडियंस को स्लो ओवर रेट से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।
हार्दिक पांड्या की मुश्किलें बढ़ी
BCCI के द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ IPL 2024 के 48वें मैच के दौरान MI की टीम के द्वारा स्लो ओवर रेट बनाए रखने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगाया गया है। इसके बाद कप्तान हार्दिक पर कुल 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि ये मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में ये गलती दो बार कर दी है। हार्दिक के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी नुवान तुषारा पर 6 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
एक गलती और फिर हार्दिक हो जाएंगे बैन
जैसा कि पहले ही बता चुके हैं एमआई की टीम को इस सीजन में दो बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है। इसके बाद यदि एक बार और टीम ये हरकत करती है तो ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन लगाया जा सकता है। ऐसे में अब हार्दिक को स्लो ओवर रेट वाले मुद्दे को गंभीरता से लेना जरूरी होगा। हार्दिक के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर भी दो बार स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगाया जा चुका है।
ये भी पढ़ें: हार के साथ ही मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को लगा करार झटका
2 Comments
Pingback: What is the weakness and strength of Team India in T20 World Cup 2024?
Pingback: IPL 2024: Chennai captain Ruturaj Gaikwad overtook Virat Kohli in the race for Orange Cap.