Ben Stokes urges England to create history ahead of rare away Ashes challenge: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रही एशेज सीरीज से पहले अपनी टीम को एक बेहद प्रेरणादायक संदेश दिया है। उन्होंने साफ कहा कि इंग्लैंड के पास आने वाले ढाई महीने में वह मौका है, जिसका इंतजार कई सालों से किया जा रहा है और यह समय टीम के लिए अपना नया इतिहास लिखने जैसा है। स्टोक्स जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में एशेज जीतना कितना कठिन होता है, लेकिन उनका मानना है कि मौजूदा टीम उस चुनौती को पार करने की क्षमता रखती है।
इंग्लैंड ने पिछली बार 2010-11 में ऑस्ट्रेलिया में एशेज जीता था और उसके बाद से टीम एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है। स्टोक्स का कहना है कि इतिहास जरूर कठिन रहा है, लेकिन यह सीरीज एक नया अध्याय शुरू कर सकती है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य जनवरी के बीच में इंग्लैंड लौटते वक्त एशेज ट्रॉफी के साथ घर जाने का है और टीम इसी मानसिकता के साथ तैयारी कर रही है।
स्टोक्स बोले लक्ष्य साफ है और चुनौती भी उतनी ही बड़ी
स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इंग्लैंड जानता है कि ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर हराना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है और इस बात से सभी वाकिफ हैं कि इंग्लैंड का यहाँ रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। इसके बावजूद स्टोक्स का विश्वास है कि टीम ने पिछले तीन साल में जो तैयारी की है, उसका असर जरूर दिखाई देगा।
उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड इस बार एक खास माहौल में खेलने उतरेगी, क्योंकि कोविड की वजह से 2021 22 में फैंस साथ नहीं आ पाए थे, लेकिन इस बार हजारों इंग्लिश समर्थक स्टेडियम में टीम का उत्साह बढ़ाएंगे। स्टोक्स ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में शहर में घूमते समय भी इंग्लैंड के कई फैंस दिखे और इससे टीम का आत्मविश्वास और बढ़ा है।
ऑस्ट्रेलिया की कमजोर होती गेंदबाजी होगी इंग्लैंड के लिए मौका
सीरीज के पहले टेस्ट से पहले इंग्लैंड को एक और राहत मिली है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड बाहर हो गए हैं। इससे इंग्लैंड को पर्थ में बेहतर शुरुआत करने का मौका मिल सकता है। स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम टीम कॉम्बिनेशन पर विचार कर रहे हैं और हो सकता है कि वे एक ऑल पेस अटैक के साथ उतरें, जिसमें स्पिनर शोएब बशीर को बाहर बैठना पड़े।
मार्क वुड हुए फिट और स्टोक्स भी निभाएंगे ऑल राउंडर की पूरी भूमिका
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के खेलने पर कई सवाल थे, क्योंकि वॉर्मअप मैच में उन्होंने सिर्फ आठ ओवर डाले थे, लेकिन स्टोक्स ने साफ किया कि वुड पूरी तरह फिट हैं और तेजी से गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वुड हमेशा से ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो लंबी चोट के बाद भी मैच मोड में जल्दी आ जाते हैं और टीम को उनके तेज स्पेल की जरूरत होगी।
स्टोक्स खुद भी इस सीरीज में बतौर ऑल राउंडर पूरी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं। वह कंधे की चोट से उबर चुके हैं और उन्होंने बताया कि उन्होंने लंबे समय तक मेहनत की है ताकि पूरी क्षमता के साथ गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे सकें। स्टोक्स का कहना है कि वह इंग्लैंड के लिए हर संभव योगदान देना चाहते हैं और यह सीरीज उनके लिए काफी खास है।
इंग्लैंड का इरादा है साफ
स्टोक्स ने कहा कि टीम सिर्फ मुकाबला करने नहीं बल्कि जीतने के इरादे के साथ उतरेगी। उनका मानना है कि टीम ने पिछले कुछ साल में जो आत्मविश्वास और आक्रामकता हासिल की है, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद उपयोगी साबित होगी। इंग्लैंड की नजर अच्छी शुरुआत पर है क्योंकि पहला टेस्ट जीतकर टीम सीरीज का टोन सेट करना चाहती है।
एशेज हमेशा से खास रही है और स्टोक्स का यह बयान बता देता है कि इंग्लैंड इस बार पहले से ज्यादा गंभीर और तैयार नजर आ रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह टीम सच में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 14 साल बाद इतिहास रच पाती है या नहीं।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

