Tuesday, August 19

Fantasy Team: इंडियन प्रीमियर लीग में आज 17वें सीजन का 19वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए टॉस 07:00 बजे होगा, जबकि 07: 30 से मैच खेला जाएगा। बता दें कि ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। राजस्थान रॉयल्स के लिए ये सीजन काफी अच्छा रहा है। इस दौरान इस टीम ने कुल तीन मुकाबले खेले हैं और तीन जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। अभी तक बेंगलुरु ने चार मुकाबले खेले हैं और इसमें से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल करने में कामयाब हुई है। इसी कड़ी में अब हम आपको आज के मैच में सबसे बढ़िया फैंटसी टीम के बारे में बताने जा रहे हैं। आएइ जानते हैं कि आज के मैच में आप किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।

विकेटकीपर के लिए संजू और बटलर सबसे बढ़िया च्वाइस

आप आजअपने फैंटसी टीम में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को शामिल कर सकते हैं। इस सीजन में संजू सैमसन की फॉर्म बेहद शानदार है। इसके अलावा वो राजस्थान के लिए कप्तान की भूमिका भी निभा रहे हैं। जयपुर के मैदान पर सूंज का औसत काफी अच्छा है, जो कि 32 का है। ऐसे में इस मैच में संजू सैमसन इस मैच में एक बड़ी पारी खेल सकते हैं। दूसरी तरफ जोश बटलर इस वक्त राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अहम बल्लेबाज में से एक हैं। इसलिए आप आज के मैच में संजू के अलावा एक और राजस्थानी विकेटकीपर बल्लेबाज जोश बटलर को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।

इन तीन बल्लेबाजों को टीम में करें शामिल

आज की टीम में आप बल्लेबाज के तौर पर तीन बल्लेबाजों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। इसमें सबसे पहला नाम विराट कोहली का इसके बाद दूसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल और तीसरे बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस होंगे। अगर बात करें यशस्वी जायसवाल की तो इस सीजन में बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे हैं। लेकिन जायसवाल ऐसे बल्लेबाज हैं जो कभी भी कमाल कर सकते हैं। दूसरी तरफ विराट कोहली को तो यकीनन आपकी टीम में होना ही चाहिए। इसके बाद तीसरे बल्लेबाज के रूप में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस को आप तीसरे बल्लेबाज के रूप में शामिल कर सकते हैं।

ऑलराउंडर

अपनी फैंटसी टीम ने आप ऑलराउंडर के तौर पर रियान पराग, ग्लेन मैक्सवेल और स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को शामिल कर सकते हैं। रियान पराग इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं। पिछले सीजन तक पराग के बारे में कई लोग आलोचना कर रहे थे। लेकिन इस सीजन में इस युवा हरफनमौला खिलाड़ी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर सभी आलोचकों का मूंह बंद कर दिया है। दूसरी तरफ ग्लेन मैक्सवेल किसी भी मैच में सबसे ज्यादा वेल्यू रखने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। ग्लेन मैक्सवेल मैच की किसी भी मोड़ में अपने दम पर मुकाबले को बदलने की काबिलियत रखते हैं। तीसरी ऑलराउंडर खिलाड़ी अनुभवी स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन का आपकी फैंटसी टीम में शामिल होना जरूरी है। अश्विन गेंदबाजी के अलावा राजस्थान को बल्ले से भी काफी अहम योगदान देते आए हैं।

इन तीन गेंदबाजों को करें शामिल

अपनी टीम में ऑलराउंडर्स को शामिल करने के बाद आप इन तीन गेंदबाजों को शामिल कर सकते हैं। गेंदबाज के तौर पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और यश दयाल को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। अगर बात करें युजवेंद्र चहल की तो मौजूदा वक्त में वो आईपीएल के सबसे सफलतम स्पिन गेंदबाज हैं। दूसरी तरफ ट्रेंट बोल्ट, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले ही मुकाबले में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। तीसरे गेंदबाज के तौर पर आप यश दयाल को भी अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।

RR vs RCB बेस्ट फैंटसी टीम 

विकेटकीपर: संजू सैमसन, जोश बटलर

बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली (कप्तान) , फाफ डू प्लेसिस

ऑलराउंडर: रियान पराग (उपकप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, आर. अश्विन

गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, ट्रेट बोल्ट, यश दयाल

ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने चेन्नई की उम्मीदों पर फेरा पानी, हैदराबाद ने 6 विकेट रहते दर्ज की जीत

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version