इस वक्त आईपीएल 2024 का आयोजन चल रहा है। इसके तुरंत बाद टी-20 विश्वकप का भी आयोजन होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महीने के अंत में टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। लेकिन इस वक्त भारतीय टीम में टी-20 मुकाबले खेलने वाले कई खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और ये टीम के लिए चिंता का सबब है। आज के इस लेख में हम कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या टी20 के लिहाज से इस वक्त टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी हैं। आईसीसी विश्वकप 2023 के दौरान हार्दिक चोटिल हो गए थे। इसके बाद वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। अब जाकर वो आईपीएल 2024 में दिखाई दिए और मुंबई इंडियंस के कप्तान भी बन गए थे। लेकिन अब तक वो आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। हार्दिक पांड्या ने अब तक 3 मैचों में मात्र 69 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में करीब 11 की इकोनॉमी से रन देकर एक विकेट लिया है।
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा के बल्ले से इस वक्त रन नहीं निकल रहे हैं। इसके अलावा विकेट लेने के लिए भी जडेजा को मसक्कत करनी पड़ रही है। बता दें कि इस सीजन में जडेजा ने कुल 4 मैच खेले हैं और सिर्फ 1 विकेट लिया है। दूसरी तरफ जडेजा के बल्ले से भी रन नहीं निकल रहे हैं। आईपीएल 2024 में उन्होंने 60 गेंदों का सामना किया है और इस दौरान उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला है।
ये भी पढ़ें: अपनी फैंटसी टीम में इन खिलाड़ियों को शामिल कर बनें मालामाल
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।