पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म को लगातार बेइज्जती का सामना करना पड़ रहा है। पहले तो स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग के दौरान उन्हें सिंगल लेने से मना कर दिया था और उसके बाद उन्हें अब प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप कर दिया गया। जिसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उनकी इज्जत बचाने के लिए सामने आना पड़ा है। तो चलिए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा?
चैलेंजर मुकाबले से पहले बाबर आज़म हुए पाकिस्तान रवाना

बिग बैश लीग में इस बार विदेशी खिलाड़ी के तौर पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लीग में शामिल किया गया था ताकि वो अपना टैलेंट दिखा सकें। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला है। उनको बुलाया तो इज्जत के साथ गया था लेकिन बेइज्जती करवाकर उन्हें वापस जाना पड़ रहा है।
बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान को बड़े धूमधाम से बीबीएल में लाया गया था लेकिन उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया है, उसको देखते हुए उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया।
चैलेंजर मैच में नहीं खेलेंगे बाबर
सिडनी की टीम को 23 जनवरी को डिफेंडिंग चैंपियन होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ चैलेंजर मैच खेलना है। यह मुकाबला उनके लिए काफी ज़रूरी है क्योंकि जो भी टीम यह मैच जीतेगी वो फाइनल में पहुँच जाएगी और दूसरी टीम का सफर यहीं पर समाप्त हो जाएगा। इस बड़े मुकाबले से पहले सिडनी सिक्सर्स की टीम ने प्लेइंग 11 का ऐलान किया और उन्होंने बाबर आज़म को ड्रॉप कर दिया है।
ख़राब फॉर्म के चलते बाबर को किया गया ड्रॉप
बाबर को ख़राब फॉर्म के चलते प्लेइंग 11 से बाहर किया गया है। हालाँकि उन्हें यह कहकर बाहर किया गया कि वो पाकिस्तान के नेशनल कैंप से जुड़ने जा रहे हैं, जबकि आपको बता दें कि शाहिबजादा फरहान बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अभी भी खेल रहे हैं। जबकि बाबर आज़म को काफी पहले से बुला लिया गया है।
बाबर आज़म ने इस सीज़न 11 मैचों में 22.44 की औसत से 202 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी काफी ख़राब रहा है। वो पूरे सीज़न सिर्फ 103 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाए थे। यही नहीं, उन्होंने इस सीज़न 2 अर्धशतक भी लगाए और उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 58 रन था।
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज़ खेलनी है। यह सीरीज़ 29 जनवरी से शुरू होगी और इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भी रवाना नहीं हुई है।

