IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड की टीम के साथ दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेलने वाली हैं। वहीं इसमें जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं, इसको लेकर अब बड़ा अपडेट भी सामने आ रहा है। इस समय जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी हैं। क्यूंकि उनके आस पास ही टीम इंडिया की गेंदबाजी घूमती है। तभी तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अपना कहर बरपाया था।
इस मैच की पहली पारी में उन्होंने पंजा खोलते हुए पांच विकेट हासिल किए थे। लेकिन तब उनको इस मैच में अन्य गेंदबाजों का साथ नहीं मिला था। इसके अलावा उनको मैच के आखिरी दिन हल्की सी चोट भी आई थी। इसके बाद से दूसरे टेस्ट में उनके खेलने पर सवालिया निशान लग गया था। लेकिन इस बीच अब जसप्रीत को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। यह खबर अब सभी भारतीय फैंस को मायूस भी कर देगी।
जसप्रीत बुमराह को लेकर आया बड़ा अपडेट :-
बर्मिंघम में स्थित एजबेस्टन के मैदान पर भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। वहीं इस मैच में जीत हासिल करके सीरीज बराबर करने पर रहेगी। लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना यह काम आसान नहीं होगा।

क्यूंकि इस दूसरे आगामी टेस्ट मैच से 31 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो सकते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसका दावा भी किया गया है। जिसके अनुसार दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। इसके बाद बुमराह तीसरे टेस्ट में दोबारा मैदान पर खेलने उतरेंगे।
यह तेज गेंदबाज कर सकता है रिप्लेस :-
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगर इंग्लैंड की टीम के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह पर अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया जा सकता है। क्यूंकि यह लेफ्ट आर्म पेसर 18 सदस्यीय भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा हैं। वहीं उनकी यह डेब्यू टेस्ट सीरीज है। क्यूंकि इससे पहले अर्शदीप ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी प्रभावित किया है।

इसके अलावा भारत के उभरते हुए स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंग्लैंड में होने वाली काउंटी क्रिकेट में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। तभी तो अब ऐसे में गौतम गंभीर और शुभमन गिल उनको टीम में मौका दे सकते हैं। इसके चलते हुए अब वह मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा के साथ तीसरे पेसर की भूमिका निभा सकते हैं।
टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वॉड इस प्रकार है :-
शुभमन गिल (कप्तान), पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

