Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। भारतीय टीम सीधा पर्थ पहुंचेगी, जहां 22 नवंबर से पहला टेस्ट खेला जाएगा। टीम इंडिया के पर्थ पहुंचने से पहले ही 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के करियर पर खतरा मंडराता दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अभी अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन, इस बात की पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में उन 3 खिलाड़ियों को मौका मिलना अब मुश्किल है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होना है और इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को इस टेस्ट मैच के लिए बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है। इन तीनों खिलाड़ियों के करियर पर भी अब खतरा मंडराना शुरू हो चुका है। सबसे बड़ी बात यह है कि, इसके पीछे की वजह कुछ हद तक भारतीय टीम ही है।
Border Gavaskar Trophy: सलामी बल्लेबाज के हैं तीनों दावेदार

दरअसल, जिन 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की हम बात कर रहे हैं, वो तीनों अभी ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से इंडिया ए के खिलाफ खेल रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि तीनों ही खुद को ओपनिंग स्लॉट के लिए साबित करने में जुटे हैं। लेकिन, इंडिया ए के गेंदबाजों के खिलाफ तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऐसे मे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम मे जगह बनाना आसान नहीं है। इन तीनों खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है-
सैम कॉन्सटास
मार्कस हैरिस
कैमरन बैनक्रॉफ्ट
Border Gavaskar Trophy: इंडिया ए के खिलाफ फेल, करियर के साथ हो ना जाए खेल!

इंडिया ए के खिलाफ तीनों में से किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा उतरने वाला तो छोड़िए, उसके आस-पास का भी नहीं दिखा। पहली पारी में खाता नहीं खोलने वाले सैम कॉन्सटास दूसरी इनिंग में केवल 17 रन बना सके। मार्कस हैरिस ने पहली पारी में 17 रन बनाए तो वहीं वह दूसरी पारी में 36 रन से ज्यादा नहीं बना पाए। कैमरन बैनक्रॉफ्ट की बात करें तो वो भी पहली पारी में खाता नहीं खोलने के बाद दूसरी इनिंग में केवल 16 रन ही बना सके।
इन आंकड़ों से साफ है कि फिलहाल तो 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में से कोई भी ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग स्लॉट में जगह बनाता नहीं दिख रहा और अगर ऐसा है तो तीनों खिलाड़ियों के इंटरनेशनल करियर पर संकट मंडरा रहा है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।