Champions Trophy 2025: आईसीसी के इस मेगा इवेंट में पाकिस्तान की टीम को अपने दूसरे मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया था। इन दोनों के बीच यह मैच दुबई में खेला गया था। तब इस मुकाबले में पाकिस्तान के सभी बल्लेबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया था।

इस हार के बाद से ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों की लगातार आलोचना हो रही है। इसके बाद अब पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम पर निशाना साधा है। उन्होंने इस स्टार बल्लेबाज को फ्रॉड बताया है। आइए इस बीच जानते हैं कि उन्होंने बाबर के बारे में क्या कहा है।
शोएब अख्तर ने साधा बाबर पर निशाना :-
इस बीच उन्होंने पीटीवी स्पोर्ट्स पर कहा है कि, “आप सभी हमेशा बाबर आजम की तुलना भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से करते हैं। वहीं अब मुझे यह बताइए कि विराट का असली हीरो कौन हैं ?

उनका हीरो सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं। अब उनकी विरासत को विराट कोहली आगे बढ़ा रहे हैं। जबकि बाबर आजम का हीरो कौन है ? इस बीच आपने गलत हीरो को चुन लिया है। अब आपकी सोच ही गलत है। क्यूंकि आप शुरू से ही फ्रॉड थे।”
पाकिस्तानी टीम पर भी गिस्सा हुए अख्तर :-
इस बीच पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अख्तर ने पाकिस्तान की टीम पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली है। इसके आगे उन्होंने कहा है कि, “अब मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में बात भी नहीं करना चाहता हूं।

मैं यह बात केवल इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मुझे पैसे मिल रहे हैं। यह सिर्फ समय की बर्बादी है। इस गिरवाट को मैं साल 2001 से देख रहा हूं। मैंने उन कप्तानों के साथ काम किया है, जिनका व्यक्तित्व दिन में तीन बार बदलता था।”
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कैसा रहा है बाबर का प्रदर्शन :-
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए बाबर आजम ने 26 गेंदों पर 23 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने सिर्फ 4 चौके लगाए थे। तब इस मैच में वह हार्दिक पंड्या का शिकार बने थे।

इस मैच में बाबर को अच्छी शुरुआत तो मिली थी लेकिन वह इसको बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए थे। वहीं इससे पहले अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 321 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने काफी धीमा अर्धशतक लगाया था। तब उन्होंने 90 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से केवल 64 रन ही बनाए थे।
बाबर का वनडे करियर :-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज व पूर्व कप्तान बाबर आजम ने अपना पहला वनडे मैच साल 2015 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने इस देश के लिए 128 मुकाबले खेले हैं।

इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 125 पारियों में 55.50 की बल्लेबाजी औसत और 87.91 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,106 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक भी आए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन का रहा है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।