Champions Trophy 2025: ICC टूर्नामेंट की शुरुआत आगामी 19 फरवरी से होने वाली है। इस बार टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है।
इस बार टूर्नामेंट में शीर्ष 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इसके अलावा आखिरी बार यह मेगा टूर्नामेंट साल 2017 में खेला गया था। इस संस्करण को पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने जीता था। आइए ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के बारें में भी जान लेते हैं।
महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा :-
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले शीर्ष खिलाड़ियों की सूचि में पहले स्थान पर संयुक्त रूप से श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दो दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा हैं। इस टूर्नामेंट में इन दोनों ने अपना पहला मैच साल 2000 में खेला था। इसके अलावा इन दोनों ही पूर्व दिग्गजों ने अपना अंतिम मैच साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था।
श्रीलंकाई दिग्गज जयवर्धने ने इस टूर्नामेंट में कुल 22 मैचों में खेलते हुए 41.22 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 742 रन बनाए थे। उनके अलावा इस टूर्नामेंट में संगाकारा के बल्ले से भी 37.94 की बल्लेबाजी औसत से 683 रन आए थे। वहीं इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद रहते हुए 134 रन रहा था।
सनथ जयसूर्या और शोएब मलिक :-
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले शीर्ष खिलाड़ियों की सूचि में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शोएब मलिक आते हैं। इन दोनों ही पूर्व दिग्गजों ने इस मेगा टूर्नामेंट में कुल 20-20 मुकाबले खेले थे।
इस टूर्नामेंट में पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज जयसूर्या ने 29.77 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 536 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक भी आया है। वहीं शोएब मालिक ने भी इस टूर्नामेंट में 23.75 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 380 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रहा था। इस टूर्नामेंट में जयसूर्या ने भी अपना आखिरी मुकाबला साल 2009 में और मालिक ने साल 2017 में खेला था।
राहुल द्रविड़ :-
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इस सूचि में अभी तीसरे नंबर पर आते हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने साल 1998 में अपना पहला मुकाबला खेला था। इसके अलावा इस स्टार खिलाड़ी ने साल 2009 में अपना अंतिम मैच खेला था।
इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 19 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 48.23 की शानदार औसत के साथ कुल 627 रन भी बनाए थे। वहीं इस दौरान हमें उनके बल्ले से एक भी शतक देखने को नहीं मिलता था। इस मेगा टूर्नामेंट में पूर्व भारतीय दिग्गज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रन रहा था।
रिकी पोंटिग और ब्रायन लारा :-
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिग और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज रहे ब्रायन लारा इस मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर आते हैं। क्यूंकि इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 18-18 मैच खेले थे।
पूर्व कैरेबियाई दिग्गज ने इस टूर्नामेंट में 33.21 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 465 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक भी आया था। वहीं उनका सर्वोच्च स्कोर 111 रन रहा था। इसके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भी इस टूर्नामेंट में 39.53 की बल्लेबाजी औसत से 593 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद रहते हुए 111 रन रहा था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।