Tuesday, August 19

Google News Sports Digest Hindi

Champions Trophy 2025: आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज हो गया है। क्यूंकि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में मेजबान पाकिस्‍तान को न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली है। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कराची में खेला गया था। इस मुकाबले में खेलते हुए पाकिस्‍तान की टीम लगभग हर विभाग में कमजोर दिखाई दी। पाकिस्तान की इस हार के साथ ही अब उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कहीं न कहीं बड़ा झटका लगा है।

pakistan cricket team
image source via getty images

इस हार के बाद अब टूर्नामेंट में पाकिस्‍तान की राह आसान नहीं होने वाली है। क्यूंकि अब उनके लिए हर मुकाबला करो या मरो वाला है। इसके चलते हुए अब पाकिस्तान के इस टूर्नामेंट में 2 लीग मैच ही शेष हैं। वहीं अब उनका अगला मैच भारतीय टीम से होने वाला है। जबकि अंतिम मैच बांग्‍लादेश से होगा। चलिए जानते हैं कि वह सेमीफाइनल में जगह कैसे बना सकता है।

पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के समीकरण :-

न्यूजीलैंड की टीम से मिली हार के बाद अब पाकिस्तान टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है। लेकिन अभी भी उनकी उम्‍मीदें पूरी तरह से खत्‍म नहीं हुई हैं। इसके बाद अब पाकिस्तान की टीम को आगामी 23 फरवरी को भारत और 27 फरवरी को बांग्लादेश से मैच खेलने हैं।

Babar Azam
image source via getty images

इस हार के बाद अब उनको अपने अगले दोनों ही मैच जीतने ही होंगे। लेकिन इस बीच उनका भारतीय टीम से पार पाना आसान नहीं होगा। क्यूंकि अभी हाल ही में टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में इंग्‍लैंड की टीम का क्लीन स्वीप किया है। जबकि पाकिस्तान की टीम ने अभी खेली गई त्रिकोणीय वनडे सीरीज को गंवाया था।

पाकिस्‍तानी गेंदबाजों की हुई जमकर कुटाई :-

अब यदि इस पहले मैच की बात करें तो न्‍यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजों विल यंग, टॉम लैथम और ग्‍लेन फिलिप्‍स ने पाकिस्‍तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इसके चलते हुए उन्होंने अपने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए।

will young
image source via getty images

इस मैच में कीवी बल्लेबाज विल यंग ने 113 गेंदों पर 107 रन, टॉम लैथम ने 104 गेंदों पर 118 रन और ग्‍लेन फिलिप्‍स ने 39 गेंदों पर 61 रन की विस्फोटक पारी खेली। जबकि गेंदबाजी में पाकिस्‍तान की तरफ से नसीम शाह और हारिस रऊफ को दो-दो सफलताएं मिलीं।

नहीं चली पाकिस्‍तान की बल्‍लेबाजी :-

न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 321 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पाकिस्‍तान की शुरुआत काफी खराब रही। इसके चलते हुए पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में केवल 260 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए मैच में बाबर आजम ने 90 गेंदों पर केवल 64 रन बनाए।

New Zealand player
image source via getty images

जबकि खुशदिल शाह ने 49 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली। इसके अलावा न्‍यूजीलैंड के लिए गेंदबाज विलियम ओरूर्के और मिचेल सेंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके चलते हुए मेजबान पाकिस्‍तान को पहले ही मैच में 60 रनों से हार झेलनी पड़ी।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version