Monday, August 18

 

Google News Sports Digest HindiRCB most expensive players in IPL 2025: आईपीएल मेगा नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। इसके चलते हुए उन्होंने आईपीएल 2025 सीजन के लिए पाटीदार को अपना नया कप्तान नियुक्त कर दिया है।

Royal-Challengers-Banglaore
IPL 2025-Royal Challengers Banglaore/Getty Images

लेकिन इस टीम का कप्तान होने के बावजूद भी वह टीम में सबसे अधिक वेतन पाने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। इस टीम में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो उनसे अधिक कमाई कर रहे हैं। इसी बीच आइए जानते है आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के शीर्ष कमाई करने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

1. विराट कोहली :-

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हुए हैं। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले इस फ्रैंचाइज़ी ने उनको 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। उन्होंने इस टीम के लिए काफी योगदान दिया है। वहीं उनके योगदान से अलग बात करें तो कोहली की उपस्थिति इस टीम की ब्रांड वैल्यू के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।

Virat Kohli
image source via getty images

इस टीम के कप्तानी के पद से हटने के बावजूद विराट कोहली ने अपनी फ्रैंचाइज़ी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए कहा कि जब तक वह इंडियन प्रीमियर लीग में हैं, तब तक वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के लिए ही खेलते रहेंगे।

2. जोश हेजलवुड :-

Josh-Hazlewood
image source via getty images

RCB की टीम ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान अपने पेस अटैक में काफी बड़ा निवेश किया था। इसमें से एक निवेश उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के रूप में किया। इस टीम ने उनको 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं उनका अनुभव और कौशल उनको इस टीम में दूसरे सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले खिलाड़ी के रूप में खड़ा करता है।

3. फिल साल्ट :-

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में इंग्लैंड के आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट को भी कप्तान पाटीदार से ज्यादा वेतन मिलता है। इस टीम ने उनको भी 11.50 करोड़ रुपये में खरीद कर अपने साथ जोड़ा है।

Phil Salt
image source via getty images

तभी तो अब उनसे पूरी उम्मीद की जा सकती है कि वह बल्ले और स्टंप के पीछे रहकर अहम भूमिका निभाएंगे। पिछले आईपीएल सीजन में टीम के अनुभवी कीपर दिनेश कार्तिक ने सन्यास ले लिया था। इसके चलते हुए अब साल्ट ही आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने के प्रबल दावेदार हैं।

आईपीएल 2025 में आरसीबी टीम :- विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, जैकब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, मनोज भंडागे, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version