Champions Trophy 2025, PAK vs BAN: आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 9वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला है। यह मैच आज दोपहर 2:30 बजे खेला जाना है। लेकिन बारिश की वजह से इसके टॉस में देरी हो रही है।
बारिश के चलते टॉस में हुई देरी :-

आज पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का 9वां मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इन दोनों के बीच यह मैच आज दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। जबकि इस मैच का टॉस 2 बजे होना था, लेकिन बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है।

इस समय रावलपिंडी के मैदान को कवर कर दिया गया है। लेकिन इस बीच यह किस टाइम शुरू होगा इसकी कोई अधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई हैं। इस मेगा टूर्नामेंट में खेलते हुए ये दोनों टीमें अभी तक भी एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं।

पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद फिर भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था। जबकि दूसरी तरफ पहले तो भारत ने बांग्लादेश को हराया था। इसके बाद फिर न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हरा दिया। इसके बाद अब ये दोनों टीमें चैपियंस ट्रॉफी में अपना आखिरी मैच खेलने वाली हैं।
दोनों टीमों का स्क्वॉड :-

पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद, हसन, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।