WI VS PAK: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में दोनों टीमें बीती रात 12 अगस्त को एक दूसरे के आमने-सामने थी। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। यह तीसरा मैच एकतरफा रहा है। इसको मेजबान वेस्टइंडीज की टीम ने जीत लिया है। तभी तो अब शाई होप की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज की टीम ने पाक टीम को 202 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया दिया है। क्यूंकि इस मैच में पाकिस्तान टीम केवल 92 रनों के अंदर ही ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की इस जीत में उनके तेज गेंदबाज जेडन सील्स का काफी बड़ा योगदान रहा है।
पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार :-
इस तीसरे निर्णायक मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता था। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जबकि टॉस को हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई वेस्टइंडीज की टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 294 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में मेजबान टीम के कप्तान शे होप ने 120 रन की शानदार पारी खेली। जस्टिन ग्रीव्स ने भी 43 रनों का योगदान दिया था।

इसके अलावा अगर पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी पर एक नजर डालें तो उनकी तरफ से गेंदबाज अबरार अहमद ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए थे। इसके बाद इन 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई पाकिस्तान टीम की शुरुआत काफी खराब रही। क्यूंकि उनके ऊपर के चार बल्लेबाजों में से तीन शून्य पर आउट हो गए। इसके अलावा इस मैच में उनके 8 खिलाड़ी दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके।

इस मैच में एक समय पाकिस्तान की टीम का स्कोर 4 विकेट पर 23 रन था। वहीं इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से सलमान आगा (30) टॉप स्कोरर रहे हैं। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम अपनी पारी के पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। इसके चलते हुए मेहमान टीम पाकिस्तान 29.2 ओवर में ही केवल 92 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई। इस मैच में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपाया। उन्होंने 7.2 ओवर के अपने स्पेल में केवल 18 रन देकर 6 बल्लेबाजों को आउट किया।
1-2 से वनडे सीरीज हारा पाकिस्तान :-

इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला को 1-2 से गंवा दिया। क्यूंकि इस निर्णायक मैच में पाकिस्तान की टीम को उनके बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। इस मैच में उनके स्टार बल्लेबाज बाबर आजम भी केवल 9 ही रन बना पाए। जबकि कप्तान मोहम्मद रिजवान खाता भी नहीं खोल पाए। इस बीच हम बता देना चाहते हैं कि शे होप को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि इन तीन मैचों में 10 विकेट लेने वाले जेडन सील्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।