Durand Cup 2025: बीते दिन इंडियन नेवी एफटी की टीम और ट्राउ एफसी की टीम के बीच एक मैच खेला गया था। इस मैच में खेलते हुए इंडियन नेवी एफटी की टीम शुरुआत में 1 गोल से पिछड़ रही थी। लेकिन इसके बाद पिंटू महाता और श्रेयस वी.जी. के अंतिम पलों में किए गए गोलों के चलते हुए इंडियन नेवी एफटी ने स्थानीय टीम ट्राउ एफसी को 2-1 से हराकर 134वें ऑयल डूरंड कप के ग्रुप-एफ से क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।
डूरंड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची इंडियन नेवी एफटी :-
इंडियन नेवी एफटी की टीम और ट्राउ एफसी की टीम के बीच यह मैच खुमान लम्पक मेन स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में ट्राउ ने खेल के 29वें मिनट में मोइरांगथेम नेल्सन सिंह के गोल से बढ़त बनाई थी। लेकिन इसके बाद खेल के 87वें मिनट में पिंटू और इंजरी टाइम के तीसरे मिनट में श्रेयस के निर्णायक गोल के चलते नेवी की टीम को जीत दिला दी और अपनी टीम को सात अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर पहुंचा दिया। जबकि रियल कश्मीर एफसी छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा है।

इस मैच में ट्राउ के कोच थांगजाम सरन सिंह ने निलंबित कप्तान शीतलजीत एटम की जगह धनचंद्र मुतुम को शामिल किया था। जबकि नेवी के कोच रमन राय ने पिछले मैच वाली टीम को ही मैदान में उतारा था। इस मैच में शुरुआत से ही नेवी की टीम ने काफी आक्रामक खेल दिखाया और मिडफील्ड में पिंटू महाता और जे. विजय ने लगातार मौके बनाए। लेकिन ट्राउ की रक्षा पंक्ति ने भी कड़ा मुकाबला किया।

इसके बाद खेल के 29वें मिनट में ट्राउ ने काउंटर अटैक पर बढ़त हासिल की, जब जेनिश सिंह के लंबे पास पर युमनम मोनीस सिंह ने नेल्सन को क्रॉस दिया और उन्होंने लेफ्ट फुट से गोल दाग दिया। इसके बाद खेल के दूसरे हाफ में भी नेवी ने गोल की तलाश जारी रखी। इसके बाद आदर्श मटुम्मल का 40 गज की दूरी से लिया गया शानदार फ्री-किक पोस्ट से टकराया और रिबाउंड पर भी गोलकीपर ने बेहतरीन बचाव किया।

इसके बाद खेल के 87वें मिनट में श्रेयस के पास पर पिंटू ने बॉक्स में गेंद पाकर टॉपोक फिनिश से अपनी टीम नेवी को बराबरी दिला दी। फिर खेल के इंजरी टाइम के तीसरे मिनट में सी. प्रदीश का बाएं पैर से किया गया ऊंचा क्रॉस श्रेयस ने शानदार अंदाज में गोल में बदलकर नेवी की जीत को पक्का कर दिया। इसके चलते हुए नेवी की टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली। उनके इस गोल के चलते हुए इम्फाल की दर्शक दीर्घा में सन्नाटा छा गया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।