Sunday, August 10

Google News Sports Digest Hindi

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिक्केट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलने वाली है। इसके लिए भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली 3-0 की वनडे सीरीज जीत के बाद अपना यह फैसला लिया है। क्यूंकि अब भारतीय टीम को लगता है कि इस सीरीज के जीतने के बाद दुबई में होने वाले अपने अभियान के लिए उनकी यह पर्याप्त तैयारी है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) से पहले कोई मैच न खेलने का फैसला किया है। जबकि बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें अपना अभ्यास मैच खेलने वाली हैं।

टूर्नामेंट में 20 फरवरी को खेलेगा भारत अपना पहला मैच :-

इस आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच खेलकर करने वाली है। इसके लिए भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई पहुंच जाएगी। क्यूंकि भारतीय टीम के सभी (Champions Trophy 2025) मुकाबले यहीं खेले जाने वाले हैं।

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
image source via getty images

भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में आगामी 23 फरवरी को अपना महामुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलने वाली है। तभी तो अब इसके लिए भारतीय टीम अपने अभ्यास मैचों के बजाय आंतरिक प्रशिक्षण सत्रों पर अपना ध्यान ध्यान केंद्रित करने वाली है। इस बीच वह अपनी पूरी लगन के साथ सभी अभ्यास सत्रों पर ध्यान देने वाली है। उनकी यह रणनीति हाल ही में इंग्लैंड सीरीज के उनके हालिया सफल अनुभव पर आधारित रहने वाली है।

वनडे मैचों में भारत ने की जोरदार वापसी :-

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले 6 महीनों में कुल 6 वनडे खेले हैं। इन 6 मैचों में से उन्होंने 3 मुकाबले श्रीलंका के घर में खेले थे। जबकि अगले 3 मैच उन्होंने अपनी धरती पर खेले हैं। वहीं पिछले साल भारतीय टीम को श्रीलंका में खेली गई सीरीज में 2-0 से हार मिली थी।

ICC Champions Trophy 2025 Final Squads
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।
image source via getty images

लेकिन इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने इस फॉर्मेट में काफी जोरदार वापसी की है। इसके बाद उन्होंने अपनी धरती पर खेलते हुए इंग्लैंड की टीम को सीरीज में 3-0 से हराया है। जबकि दूसरी तरफ अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम की बात करें तो वह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए अपनी टीम के हाल में किए गए प्रदर्शन पर भरोसा कर रहे हैं।

पाकिस्तान-A टीम के साथ होंगे सभी अभ्यास मैच :-

आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले पाकिस्तान-A क्रिकेट टीम बांग्लादेश क्रिकेट टीम, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने वाली है। जबकि इस दौरान एक अभ्यास मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम के बीच भी खेला जाने वाला है।

Pakistan vs South Africa: Aggressive reaction of Pakistan players against Temba Bavuma went viral on social media/Getty Images
image source via getty images

इस मेगा टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) के लिए सभी अभ्यास मैच 14 से 17 फरवरी के बीच खेले जाने वाले हैं। इसके लिए पाकिस्तान-A क्रिकेट टीम के कप्तान शादाब खान होने वाले हैं। इसके अलावा मोहम्मद हुरैरा और मोहम्मद हारिस की कप्तानी में भी 2 अन्य पाकिस्तान-A की टीमें हैं। वहीं इस बार अभ्यास मैच खेलने वाली पाकिस्तान टीम में वो खिलाड़ी नहीं हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले हैं।

कब और कहां खेले जाएंगे Champions Trophy 2025 के मुकाबले :-

19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची

20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई

21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची

22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर

23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई

24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी

25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी

26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर

27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी

28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर

1 मार्च: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची

2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version