Monday, August 18

Google News Sports Digest Hindi

Champions Trophy: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। वहीं इससे पहले अभी तक इस (Champions Trophy) मेगा टूर्नामेंट का आयोजन 8 बार किया जा चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण साल 1998 में खेला गया था। जिसको साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने जीता था।

indian cricket team
image source via getty images

इसके अलावा इसका (Champions Trophy) आखिरी संस्करण साल 2017 में खेला गया था। जिसको पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने जीत कर अपने नाम किया था। चलिए ऐसे में इस टूर्नामेंट में रनों के लिहाज से दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत पर एक नजर डाल लेते हैं।

ये टीमें जीती हैं 200 से ज्यादा रनों से :-

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में साल 2004 के संस्करण में खेलते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सामना USA से हुआ था। तब मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर कुल 374 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। वहीं इन रनों के जवाब में USA की टीम कुल 137 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। तब इस मुकाबले को न्यूजीलैंड की टीम ने 210 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था।

Champions Trophy: भारतीय टीम में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किन 5 खिलाड़ियों का चुना जाना है काफी मुश्किल
image source via getty images

इसके अलावा श्रीलंका की टीम ने साल 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में खेलते हुए नीदरलैंड की टीम को 206 रन के बड़े अंतर से हराया था। तब पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर कुल 292 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं इन रनों के जवाब में नीदरलैंड की टीम केवल 86 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी।

Champions Trophy ये टीमें जीती हैं 150 से ज्यादा रनों से :-

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) फाइनल में कुल 180 रनों से जीत दर्ज की थी। तब पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर कुल 338 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद इन रनों के जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम केवल 158 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी।

Indian cricket team
image source via getty images

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने साल 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में केन्या क्रिकेट टीम को भी 176 रनों के बड़े अंतर से हराया था। उस समय पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका की टीम ने 316 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में केन्या की पूरी टीम केवल 140 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version