Champions Trophy: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही कंगारू टीम बैकफुट पर दिखाई दे रही है। क्यूंकि इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट (Champions Trophy) से पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम के 4 खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इन बाहर हुए खिलाड़ियों में उनके कप्तान पैट कमिंस भी शामिल हैं। वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) की शुरुआत होने में केवल कुछ ही दिन शेष रह गए हैं।

लेकिन इस समय ऑस्ट्रेलिया के 4 बड़े खिलाड़ी इस मेगा टूर्नामेंट (Champions Trophy) से बाहर हो गए हैं। तभी तो टीम के बड़े खिलाड़ियों का पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। इस तरह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम बैकफुट पर आती दिखाई दे रही है। इन बाहर हुए बड़े खिलाड़ियों में टीम के कप्तान पैट कमिंस भी शामिल हैं।
Champions Trophy पैट कमिंस और जोश हेजलवुड भी हुए बाहर :-
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस और टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी अपनी इंजरी के चलते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) से बाहर हो गए हैं। क्यूंकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कमिंस को टखने में चोट लग गई थी।

लेकिन वह अभी तक भी अपनी इंजरी से उबर नहीं पाए हैं। इसके अलावा टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए थे। वह अभी तक भी अनफिट चल रहे हैं।
वनडे से मार्कस स्टोइनिस ने लिया सन्यास :-
आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) की शुरुआत होने में अब कुछ ही समय बचा है। लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है। इस समय उनका यह फैसला सभी को हैरान कर रहा है।

क्यूंकि उनको चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया था। तभी तो उनके सन्यास लेने से अब ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी कमजोर हो गई है। क्यूंकि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो जरुरत पड़ने पर टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन करते हैं।
पहले ही बाहर हो गए हैं मिचेल मार्श :-

आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के एक और स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श बाहर हो गए हैं। क्यूंकि इस बल्लेबाज की कमर में समस्या चल रही हैं। उनको भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चोट लग गई थी। इसके चलते हुए अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी कमजोर नजर आ रही है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।