Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपने मेडिकल स्कैन के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंच गए हैं। इस समय वह (Jasprit Bumrah) चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फिटनेस को जाँचने के लिए यहां पर आए हैं। वहीं एक खबर आई थी कि जसप्रीत बुमराह रविवार शाम को बेंगलुरु पहुंचे थे। यहां नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रहने के दौरान ही बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनपर अपनी निगरानी रखेगी।
NCA रखेगी Jasprit Bumrah पर निगरानी :-
एक खबर के अनुसार भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) NCA में 2 से 3 दिन तक रह सकते हैं। जब उनका अच्छी तरह से मूल्यांकन हो जाएगा। तब यह टीम इसका परिणाम अजीत अगरकर की अगुआई वाली पुरुष सीनियर चयन समिति को बता देगी।

उस समय मेडिकल टीम ही इस बात की जानकारी देगी कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है या नहीं। वहीं अगर इस बार वह फिट हो जाते है तो भारतीय टीम के लिए काफी अच्छी खबर होगी। इसके अलावा अगर वह अनफिट होते हैं तो इससे टीम में किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चोटिल हुए थे बुमराह :-
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम पांचवें टेस्ट मैच में खेलते हुए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पीठ में ऐंठन हुई थी। तब उनको वहां पर ही स्कैन के लिए सिडनी के स्टेडियम से अस्पताल ले जाया गया था। इसके चलते हुए ही तो उन्होंने उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी नहीं की थी।

तब बुमराह (Jasprit Bumrah) इस मैच की आखिरी पारी के दौरान भी फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं आए थे। वहीं इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 150 से अधिक ओवर गेंदबाजी की थी। इस दौरान खेलते हुए उन्होंने इनकी 9 पारियों में 13.06 की गेंदबाजी औसत के साथ कुल 32 विकेट हासिल किए थे।
BCCI को 11 फरवरी तक करनी है चैंपियंस ट्रॉफी की अंतिम टीम घोषित :-
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम को अंतिम रूप देने पर भी अपना काम कर रहा है। हम आपको बता देना चाहते है कि इसकी अंतिम सूची 11 फरवरी तक ICC को सौंपनी है।

अगर इस बार बुमराह (Jasprit Bumrah) फिट हो जाते है तो भारतीय टीम के लिए काफी अच्छी खबर होगी। इसके अलावा अगर वह अनफिट होते हैं तो इससे टीम में किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा। तब इस टीम में हर्षित राणा या मोहम्मद सिराज में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है। लेकिन यह सब NCA में बुमराह (Jasprit Bumrah) के चल रहे मेडिकल मूल्यांकन के परिणामों पर ही निर्भर करेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने शुरू की तैयारियां :-
इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में एक संक्षिप्त शिविर के साथ आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं अभी भारतीय क्रिकेट टीम को 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है।

इन 3 मैचों की वनडे सीरीज के समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए UAE 15 फरवरी को रवाना होगी। वहीं इस बार भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी मुकाबले मेजबान देश पाकिस्तान में खेलने के बजाय दुबई में खेलने वाली है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।