Pakistan: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कथित तौर पर साल 2028 में पाकिस्तान (Pakistan) को एक प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार दिए हैं। आईसीसी ने अब यह निर्णय (Pakistan) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई के रूप में लिया है। क्यूंकि भारतीय क्रिकेट टीम ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। वहीं अब भारतीय टीम ने अपने मैच हाइब्रिड मॉडल में खेलने की मांग की थी।
Pakistan को मिले 2028 महिलाओं के टी-20 विश्व कप के अधिकार :-
एक खबर के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी विवाद को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ समझौता कर लिया है। तभी तो अब ऐसे में आईसीसी ने पाकिस्तान (Pakistan) को एक महिला टूर्नामेंट (सम्भवतः टी-20 विश्व कप) की मेजबानी के अधिकार दिए हैं।

अब मुआवजा स्वीकार करने के बजाय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक ऐसा मॉडल प्रस्तावित किया है। जिसके चलते हुए भारत और पाकिस्तान (Pakistan) अगले 3 सालों में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंटों के आयोजनों के लिए एक-दूसरे के देशों में अपनी टीम नहीं भेजेंगे।
दोनों बोर्ड के बीच हुए समझौते का असर :-
भारतीय क्रिकेट बोर्ड अगले 3 सालों में 2 प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंटों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इसके तहत ही साल 2025 में महिला वनडे विश्व कप और 2026 में पुरुषों का टी-20 विश्व कप भारत में होना है। वहीं इसके अलावा भारत साल 2025 में एशिया कप की मेजबानी भी करने वाला है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच हुए समझौते के कारण भारतीय प्रशंसक साल 2028 तक घरेलू धरती पर भारत बनाम पाकिस्तान (Pakistan) मैच नहीं देख पाएंगे। इसके चलते ही पुरुष टी-20 विश्व कप 2026 में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में कहां खेले जाएंगे भारत के मैच :-
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल (अगर वह वहां तक पहुंचते हैं) दुबई में खेलेगी। अगर अगर भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से बाहर होती है।

तब पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर में सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे। वहीं इससे पहले एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी। लेकिन तब भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दबाव बनाकर भारत के मैचों का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।