Thursday, July 31

ODI Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक भी कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। तभी तो अब ऐसे में उनसे न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में एक बड़ी पारी की उम्मीद सभी फैंस को होगी।

Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी कप्तानी में टीम हर ICC ट्रॉफी (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे विश्व कप, टी-20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) के फाइनल में पहुंची है। तभी तो चलिए जानते हैं ICC टूर्नामेंट (वनडे) के फाइनल मुकाबलों में उनके प्रदर्शन के बारे में।

साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेले थे रोहित :-

साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। लेकिन उस समय बारिश आ जाने की वजह से इस मैच को केवल 20-20 ओवर का करना पड़ा था।

Rohit Sharma

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम अपने 7 विकेट के नुकसान पर केवल 129 रन ही बनाए थे। तब इस मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने आए रोहित ने 14 गेंदों में केवल 9 ही रन बनाए थे। उसके बाद वह आउट हो गए थे। लेकिन तब इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते हुए इंग्लैंड की टीम 8 विकेट खोकर केवल 124 रन ही बना पाई थी।

साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में शून्य पर आउट हुए थे रोहित :-

साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। तब भी टीम इंडिया इसके फाइनल तक पहुंची थी। उस समय इसके फाइनल में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 338 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

Rohit Sharma

इसके बाद इन रनों के जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम केवल 158 रनों पर ही सिमट गई थी। वहीं तब इस मैच में भी दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चल पाया था। इस मैच में वह खाता खोले बिना मोहम्मद आमिर की गेंद पर आउट हो गए थे। तब इस मैच को भारतीय टीम 180 रनों से हार गई थी।

साल 2023 वनडे विश्व कप का फाइनल कप्तान के तौर पर खेले थे रोहित :-

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2023 वनडे विश्व कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उस समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से फाइनल जीत जाएगी। लेकिन तब ऐसा नहीं हो सका था।

Rohit Sharma

इस फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने केवल 240 रन ही बनाए थे। भारत के सलामी बल्लेबाज रहे रोहित शर्मा ने इस मैच में 31 गेंद में 47 रन बनाए थे। उस समय हमें उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले थे। इस मैच में उनकी स्ट्राइक रेट 151.61 की रही थी। लेकिन तब ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही 6 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

साल 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित ने की शानदार कप्तानी :-

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। इसको टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता था। इसके बाद फिर भारतीय टीम ने अगले मैच में पाकिस्तान की टीम को 6 विकेट से हराया था।

Rohit Sharma

इसके बाद फिर आखिरी ग्रुप मुकाबले में खेलते हुए भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 44 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं इसके बाद भारतीय टीम ने पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट से जीता। इन सभी मैचों में अभी तक भारतीय कप्तान रोहित ने 4 मैच में 104 रन बनाए हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version