Cheteshwar Pujara: सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में बड़ा कारनामा किया है। इस मुकाबले में उन्होंने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में अपना नौवां दोहरा शतक लगाया है।

अभी फिलहाल चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे है। इसके अलावा यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का कुल 18वां दोहरा शतक है। वहीं इसके अलावा उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान ही 21,000 प्रथम श्रेणी रन भी पूरे कर लिए है।
छत्तीसगढ़ के खिलाफ Cheteshwar Pujara की पारी :-
रणजी ट्रॉफी के इस दूसरे दौर के मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने पहले खेलते हुए अपनी पारी 578/7 पर घोषित कर दी थी। इसके बाद फिर इन रनों के जवाब में सौराष्ट्र की टीम ने अपना पहला विकेट केवल 13 रन के स्कोर पर ही खो दिया था। तब इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) क्रीज पर आए।

तब इस दिग्गज बल्लेबाज (Cheteshwar Pujara) ने अपनी टीम के लिए क्रीज पर डटकर बल्लेबाजी की। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए बल्लेबाज चिराग जानी के साथ मिलकर 68 रन की साझेदारी की। वहीं इसके बाद पुजारा ने बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन और अर्पित वासवडा के साथ मिलकर भी 2 शतकीय साझेदारी की। इसके बाद फिर पुजारा ने चौथे दिन के आखिरी सत्र के दौरान अपना दोहरा शतक भी पूरा कर लिया।
रणजी ट्रॉफी में लगाया अपना नौवां दोहरा शतक :-
सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) रणजी ट्रॉफी में अब संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पारस डोगरा की बराबरी कर ली है। उन्होंने भी रणजी ट्रॉफी में में अभी तक 9 दोहरे शतक लगाए हैं।
चौथे सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने Cheteshwar Pujara :-
अभी तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 37 दोहरे शतक लगाए हैं। इसके बाद वैली हैमंड ने 36 दोहरे शतक लगाए है।

वहीं इसके बाद इलियास हेंड्रेन के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 22 दोहरे शतक हैं। इस मामले में अब पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने हर्बर्ट सटक्लिफ और मार्क रामप्रकाश को पीछे छोड़ा है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 17-17 दोहरे शतक लगाए थे। वहीं इसके अलावा पुजारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज है।
Cheteshwar Pujara का प्रथम श्रेणी करियर :-

सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अब तक 273 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों की 450 पारियों में उन्होंने 52 की औसत से 21,000 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 66 शतक और 80 अर्धशतक भी आए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 352 रन रहा है। वहीं भारतीय टीम के लिए खेलते हुए इस दिग्गज खिलाड़ी ने 103 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों की 176 पारियों में पुजारा ने 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए हैं।
राहुल द्रविड़ के करीब पहुंचे Cheteshwar Pujara :-

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पुजारा चौथे भारतीय बने है। अब वह इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के काफी करीब पहुंच गए है। द्रविड़ ने अपने पूरे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 68 शतक लगाए थे। अभी द्रविड़ इस मामले में तीसरे नंबर पर आते है। वहीं इस मामले में उनसे ऊपर केवल सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर ही है। जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 81-81 शतक लगाए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।