Sunday, July 6

Google News Sports Digest Hindi

Cooper Connolly: आगामी 29 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। तभी तो इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस बार कप्तान पैट कमिंस टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वहीं स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली इस 16 सदस्यीय टीम में युवा ऑलराउंडर कूपर कोनोली (Cooper Connolly) को भी शामिल किया गया है।

अंडर-19 विश्व कप में कप्तान रहे थे कोनोली :-

ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कूपर कोनोली (Cooper Connolly) एक प्रभावशाली बल्लेबाज है। उनका जन्म 22 अगस्त 2003 को पर्थ में हुआ था। तभी तो ऑस्ट्रेलिया के यह युवा ऑलराउंडर बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं।

image source via getty images

इसके अलावा उन्होंने (Cooper Connolly) साल 2022 के अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम का नेतृत्व किया था। तब उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 74.48 की स्ट्राइक रेट के साथ 6 पारियों में कुल 74 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 35.00 की औसत के साथ 5 विकेट भी लिए थे।

 प्रथम श्रेणी डेब्यू में किया था कमाल :-

कूपर कोनोली (Cooper Connolly) ने साल 2023-24 शेफील्ड शील्ड के फाइनल मुकाबले में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। तब उन्होंने (Cooper Connolly) वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए खेलते हुए तस्मानिया की टीम के खिलाफ एक शानदार पारी खेली थी।

image source via getty images

इसके अलावा उन्होंने अपने पहले प्रथम श्रेणी मुकाबले में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंदों में 90 रन बनाए थे। तभी तो उनकी इस पारी के चलते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने फाइनल में 377 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं इसके अलावा उनकी टीम ने ट्रॉफी जीत कर अपने नाम की थी।

Cooper Connolly ने खेले हैं 4 प्रथम श्रेणी मैच :-

ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कूपर कोनोली ने अभी तक 4 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले है। इन मुकाबलों में खेलते हुए इनकी 6 पारियों में 61.80 की औसत के साथ 309 रन बनाए हैं।

image source via getty images

तब खेलते हुए उन्होंने 90 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने (Cooper Connolly) बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हुए कोई विकेट भी नहीं लिया है। अभी तक वह 5 पारियों में गेंदबाजी कर चुके है। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया-A के साथ भारत का दौरा भी कर चुके हैं।

कोनोली का लिस्ट-A और टी-20 करियर :-

इस युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने साल 2023 में अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर अभी तक उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कुल 8 लिस्ट-A मैच खेले हैं।

image source via getty images

इन मुकाबलों में खेलते हुए 19.00 की औसत के साथ 114 रन बनाए थे। इस दौरान खेलते हुए उन्होंने (Cooper Connolly) अभी तक कोई भी अर्धशतक नहीं लगाया है। उनका सर्वोच्च स्कोर 42 रन का रहा है। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने कुल 3 विकेट लिए है। इसके अलावा अपने टी-20 करियर में 24 मैचों में उन्होंने 498 रन बनाए है। जबकि इसी फॉर्मेट में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 24 विकेट लिए हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version