Saturday, July 12

CSK vs SRH, IPL 2024: रविवार को खेले गए आईपीएल के 46 वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 76 रनों से हरा दिया। इस मैच में चेन्नई की टीम ने पहले खेलते हुए 3 विकेट खो कर 213 रन बनाये। इन 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की तीन 18.5 ओवर में 134 के छोटे से स्कोर पर ही ढेर हो गयी।

इस मैच में चेन्नई की तरफ से तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी चेन्नई की टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टीम के लिए 98 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली। इसी पारी के दम पर चेन्नई ने हैदराबाद के खिलाफ 212 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

इस मैच में टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उत्तरी चेन्नई का पहला विकेट तीसरे ओवर में अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा। अजिंक्य ने इस मैच में 9 रन बनाये। और उनको भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। लेकिन एक छोर पर चेन्नई के कप्तान गायकवाड़ डटे रहे और अपनी टीम को इस मुश्किल घडी से निकालने में सफल रहे।

चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने दूसरे विकेट के लिए डेरिल मिचेल के साथ मिलकर 107 रनों की एक बढ़िया साझेदारी निभाई। इस मैच में डेरिल मिचेल ने भी एक शानदार अर्धशतक लगाया। हालाँकि इस मैच में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 54 गेंद खेलकर 98 रनों की अपनी इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए।

तीसरे विकेट की साझेदारी निभाने आये विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे। दोनों बल्लेबाजों ने मिलाकर तीसरे विकेट के लिए 74 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। अपने शतक के चक्कर में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कप्तान ऋतुराज गायकबाड़ आउट हो गए। गायकवाड़ के आउट होने के बाद मैदान पर आये मिस्टर फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी। और अपनी पहली गेंद खेलते हुए धोनी ने चौका लगा दिया। और अपनी इस पारी में 2 गेंद खेलकर 5 रन बनाये।

आज के इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके। आज के मैच में भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, कप्तान पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने काफी रन लुटाए। इस मैच में भुवनेश्वर, उनादकट और नटराजन को एक – एक विकेट मिला। लेकिन इस मैच में हैदराबाद के कप्तान कमिंस काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 49 रन लुटा दिए। और उनको कोई विकेट भी नहीं मिला।

वहीं अगर हम आज के मैच में चेन्नई की गेंदबाजी की बात करे तो चेन्नई ने आज काफी कसी हुई गेंदबाजी की। और हैदराबाद के बल्लेबाजों को आज खुलकर शॉट नहीं लगाने दिए। इस मैच में चेन्नई की तरफ से तुषार देशपांडे ने हैदराबाद के 4 प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इस मैच में तुषार देशपांडे ने हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में आउट कर दिया। ट्रैविस हैड ने 13 और अभिषेक शर्मा ने 15 रन बनाये। तभी चेन्नई के युवा तेज गेंदबाज जो की यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर है मथीशा पथीराना ने क्रीज पर आये अनमोलप्रीत सिंह को बिना खता खोले ही आउट कर दिया। चेन्नई ने पावर प्ले के अंदर ही हैदराबाद के 3 बल्लेबाजों को आउट कर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इस पुरे आईपीएल सीजन में हैदराबाद की पूरी बड़े स्कोर के लिए जानी जाती रही है। लेकिन आज के मैच में चेपॉक के इस मैदान पर काफी बेबस सी नजर आई। अपने 3 विकेट पावर प्ले में ही गिर जाने के बाद हैदराबाद की टीम उसके बाद रक्षात्मक क्रिकेट खेलने लगी। एडन मारक्रम और नितीश रेड्डी ने थोड़ी देर के लिए रुक कर क्रीज पर थोड़े रन जरूर जोड़े। लेकिन इन दोनों में से भी हैदराबाद के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

इस मैच में एडम मारक्रम ने हैदराबाद के लिए 32 रन और नितीश कुमार रेड्डी ने 15 रन ही जोड़े। बाद में क्रीज पर आये काफी तूफानी अंदाज में बैटिंग करने वाले बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन। लेकिन आज के मैच में वह भी चेन्नई के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सके। और केवल 21 गेंद खेलकर 20 रन ही बना सके। मथीशा पथीराना ने उनको आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।

ये भी पढ़ें: इन तीन क्रिकेटरों के बेटे बन सकते हैं भारतीय टीम का भविष्य, जानिए कौन  हैं वो ?

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version