David Miller debut interesting story: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने हाल ही में एक किस्सा साझा किया, जो डेविड मिलर के टी20 इंटरनेशनल डेब्यू से जुड़ा है। स्टेन ने बताया कि साल 2010 में जब मिलर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू किया था, उस समय उनके पास अपने खुद के क्रिकेट शूज़ तक नहीं थे।
मोर्ने मोर्कल के जूते पहनकर खेले मैच
स्टेन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “2010 का वेस्टइंडीज दौरा मेरा सबसे पसंदीदा टूर था। उसी दौरान डेविड मिलर ने डेब्यू किया। मजेदार बात ये थी कि उसके पास जूते नहीं थे, तो उसने मोर्ने मोर्कल के बड़े-बड़े जूते पहन लिए।” स्टेन की ये बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
Watching highlights from our 2010 tour of the West Indies.
That time, that team, the opposition, the country, probably one of my favorite tours I ever had.
David Miller also made his debut, funny story, he had no shoes and used Morne Morkels, they look so HUGE on him 😂— Dale Steyn (@DaleSteyn62) May 15, 2025
जूतों की किट समय पर नहीं पहुंची थी
दरअसल, मिलर उस वक्त बांग्लादेश से सीधे वेस्टइंडीज पहुंचे थे। वहां उनकी पुरानी किट खराब हो चुकी थी और नई किट समय पर नहीं पहुंची। मजबूरी में उन्हें मोर्कल के जूते पहनने पड़े, जो उनके लिए काफी ढीले थे। लेकिन उस हालत में भी मिलर ने हार नहीं मानी और पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला।
IPL 2025 में डेविड मिलर की टीम
डेविड मिलर IPL 2025 में Lucknow Super Giants टीम का हिस्सा हैं। उन्हें इस सीजन की मेगा नीलामी में 7.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। मिलर का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था, लेकिन RCB, GT और DC के बीच चली बोली में अंत में LSG ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया।
आज बन चुके हैं करोड़ों की टीम के हीरो
जो खिलाड़ी अपने डेब्यू मैच में उधार के जूते पहनकर उतरा था, आज वही डेविड मिलर आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार खिलाड़ी हैं। टी20 क्रिकेट में उनकी गिनती दुनिया के सबसे भरोसेमंद फिनिशर्स में होती है। उनकी यह कहानी बताती है कि हालात चाहे जैसे भी हों, हौसला और मेहनत हो तो सफलता जरूर मिलती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।