Thursday, July 31

Heavy rain threat looms over RCB vs KKR clash in Bengaluru: IPL 2025 का दोबारा शुरू होना, जहां फैंस के लिए राहत लेकर आना था, वहीं अब बेंगलुरु के मौसम ने चिंता बढ़ा दी है। 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होना है, लेकिन भारी बारिश का पूर्वानुमान इस मैच को प्रभावित कर सकता है।

अगर मैच रद्द होता है तो इसका सबसे बड़ा नुकसान KKR को होगा, जिनकी प्लेऑफ की उम्मीदें इस मैच के साथ ही खत्म हो सकती हैं। वहीं RCB के पास फिर भी टॉप 2 में पहुंचने का मौका रहेगा।

मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

Accuweather और भारतीय मौसम विभाग (IMD) दोनों ने बेंगलुरु में शनिवार दोपहर से रात तक तेज बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। शुक्रवार की रात को भी शहर के कई हिस्सों और स्टेडियम में चार घंटे से ज़्यादा बारिश हुई, जिससे ये साफ है कि पिच और आउटफील्ड पर असर पड़ सकता है।

प्लानिंग पर असर, प्रैक्टिस शेड्यूल में हुआ बदलाव

मौसम के इस मिज़ाज को देखते हुए दोनों टीमों ने अपनी प्रैक्टिस टाइमिंग में बदलाव किया। RCB ने 2 बजे से 5 बजे तक प्रैक्टिस की, ताकि शाम की बारिश से बचा जा सके। KKR की टीम 5 बजे मैदान पर उतरी, लेकिन उन्हें 6:30 बजे तक ही सेशन खत्म करना पड़ा।

RCB के टीम डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि प्रैक्टिस का टाइम इसलिए बदला गया ताकि खिलाड़ी थोड़ी तैयारी कर सकें, क्योंकि मैच के दिन तो कुछ भी हो सकता है।

बोबट ने कहा, “मैच के दिन क्या होगा, यह कोई नहीं जानता। खिलाड़ी मानसिक रूप से तैयार रहें, बस यही जरूरी है।”

अगर मैच रद्द हुआ तो KKR का सफर खत्म

KKR के अभी 11 अंक हैं और अगर ये मैच धुल गया तो उन्हें सिर्फ 1 पॉइंट मिलेगा। ऐसे में लीग स्टेज में बचा हुआ एक मैच जीतने के बाद भी उनका अधिकतम स्कोर 14 ही रहेगा, जो प्लेऑफ के लिए काफी नहीं होगा। इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उनका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुका है।

RCB की बात करें तो उनके प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते खुले रहेंगे, क्योंकि वह पहले से ही अच्छी स्थिति में हैं। अगर ये मैच धुल भी गया तो वे टॉप 2 की लड़ाई में बने रहेंगे।

चिन्नास्वामी का ड्रेनेज सिस्टम दे सकता है राहत

हालांकि, एक पॉजिटिव बात यह है कि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एडवांस ड्रेनेज सिस्टम मौजूद है, जिसकी मदद से बारिश रुकते ही कुछ ही मिनटों में मैदान खेलने लायक बनाया जा सकता है। अप्रैल में RCB और पंजाब के बीच हुआ मुकाबला भी बारिश से प्रभावित हुआ था, लेकिन उसे 14 ओवर प्रति पारी का मैच बनाकर पूरा किया गया था।

बाकी मैचों पर भी असर संभव

बेंगलुरु में RCB का एक और मैच 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होना है। वहीं 21 मई को मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस का मैच भी खेला जाएगा। लेकिन मुंबई में भी पिछले कुछ दिनों में बिना मौसम बारिश देखी गई है।

अगर मौसम का यही हाल रहा तो न सिर्फ लीग स्टेज के मुकाबले, बल्कि प्लेऑफ भी प्रभावित हो सकते हैं। कोलकाता को क्वालीफायर 2 और फाइनल का वेन्यू बनाया गया है, लेकिन वहां जून की शुरुआत में मानसून दस्तक दे देता है। ऐसे में 3 जून को होने वाला फाइनल भी खतरे में आ सकता है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version