David Warner: लाइफटाइम लीडरशिप बैन हटते ही डेविड वॉर्नर (David Warner) को कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में सिडनी थंडर टीम की कमान मिली है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर पर साल 2018 में लगाया बैन पिछले महीने ही हटा दिया था। जिसके बाद सिडनी थंडर ने उन्हें अपना कप्तान बनाए जाने का ऐलान किया। बिग बैश सीजन 14 में सिडनी थंडर की कप्तानी मिलने की जानकारी वॉर्नर ने खुद से भी शेयर की है।
बॉल टेम्परिंग करने को लेकर David Warner पर लगा था बैन

साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जोहानिसबर्ग टेस्ट में बॉल टेम्परिंग करने को लेकर वॉर्नर (David Warner) पर लाइफटाइम लीडरशिप बैन लगाया था। इस बैन के तहत वो ऑस्ट्रेलिया में किसी भी स्तर पर, किसी भी क्रिकेट टीम की कप्तानी भी नहीं कर सकते थे लेकिन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले में पिछले महीने ही अपने फैसले की समीक्षा करते हुए उसे बदलने का फैसला किया।
जो कि पिछले महीने ही यह बैन उन पर से हटा दिया गया था। बैन हटते ही उन्हें बिग बैश लीग में कप्तान बना दिया गया है और वार्नर सिडनी थंडर की कप्तानी करने से बेहद खुश भी हैं।
उन्होंने कहा:
सिडनी थंडर का कप्तान होना, उसकी कमान संभालना मेरे लिए काफी मायने रखता है। मैं शुरू से ही इस टीम का हिस्सा रहा हूं। मैं इस टीम की कप्तानी करने और युवा खिलाड़ियों से अपने अनुभव को साझा करने को लेकर बेताब हूं।
सिडनी थंडर के जनरल मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने इसे लेकर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा:
ये वॉर्नर और उनके क्लब दोनों के लिए खास पल है। ये वेस्टर्न सिडनी के क्रिकेट फैंस के लिए स्पेशल लम्हा है, जिसे वो जीना चाहेंगे। क्योंकि वो सब वॉर्नर की ग्रेटनेस से परिचित हैं।
2011 के बाद फिर से कप्तानी करेंगे David Warner

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इससे पहले साल 2011 में सिडनी थंडर की कप्तानी की थी, तब उन्होंने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ शानदार 102 रनों की पारी खेली थी। बिग बैश लीग सीजन14 के लिए डेविड वॉर्नर को क्रिस ग्रीन की जगह कप्तान बनाया गया है। बता दें कि, पिछले सीजन में ग्रीन की कप्तानी में टीम सबसे नीचले पायदान पर रही थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।