Cricket Record: भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक कप्तान हुए हैं। जिन सभी ने अपने-अपने समय में इस टीम को मैच जीताकर आज इस मुकाम तक पहुंचाया है। लेकिन इस बीच यह बात तो सभी जानते हैं कि एमएस धोनी वह कप्तान हैं, जिन्होंने भारत को सबसे ज्यादा 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताई है।
मगर, क्या आपको यह मालूम है कि वो 5 कप्तान कौन से हैं, जिन्होंने भारतीय टीम को सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच किसने जिताए हैं। अगर आपको नहीं पता है तो आज हम अप्न्मे इस आर्टिकल में उन कप्तानों के बारे में बताने जा हैं जिन्होंने टीम इंडिया को सबसे अधिक इंटरनेशनल मैच जिताए हैं।
1. महेंद्र सिंह धोनी :-

इस सूची में पहले पायदान पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने टीम इंडिया को 3 आईसीसी ट्रॉफी भी जीतवाई हैं। उन्होंने साल 2007 से लेकर 2018 तक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 332 मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी की है। इनमें से उन्होंने भारतीय टीम को 178 मैच जिताए हैं। जबकि इस दौरान उनको 120 मैच में हार मिली थी। इसके अलावा उनके 6 मैच टाई रहे और 15 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए थे।
2. मोहम्मद अजहरुद्दीन :-

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम आता है। उन्होंने भी साल 1990 से लेकर 1999 तक 221 मुकाबलों में भारत की कप्तानी की थी। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम को 104 मैचों में जीत दिलाई थी। जबकि इस बीच उनको 90 मैचों में हार मिली थी। जबकि इस दौरान उनके 2 मैच टाई और 19 मुकाबले ड्रॉ पर रहे थे। वहीं तब उनका विनिंग प्रतिशत 45.05 रहा था।
3. विराट कोहली :-

इस सूची में तीसरे पायदान पर पूर्व दिग्गज कप्तान विराट कोहली का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने भी साल 2013 से लेकर 2022 तक कुल 135 मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। इनमें से उन्होंने टीम इंडिया को 135 मैच मैचों में जीत दिलाई थी। जबकि इस बीच उनको 60 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस दौरान उनके 3 मैच टाई रहे और 11 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए थे। इस दौरान उनका विनिंग प्रतिशत 63.38 का रहा था।
4. सौरव गांगुली :-

इस लिस्ट में चौथे पायदान पर भारतीय टीम के जौहरी कहे जाने वाले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम आता है। उन्होंने भी साल 1999 से लेकर 2005 तक 195 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। इस बीच उन्होंने भारतीय टीम को 97 मैचों में जीत दिलाई थी। जबकि उनको 78 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस बीच उनके 15 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए थे।
5. रोहित शर्मा :-

इस सूची में अब पांचवें पायदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा का नाम आ गया है। क्यूंकि उन्होंने भारत को 9 महीने के अंदर 2 आईसीसी ट्रॉफी भी जिताई हैं। उन्होंने साल 2017 से लेकर 2025 तक 142 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। इस बीच उन्होंने टीम इंडिया को 103 मैचों में जीत दिलाई थी। जबकि उनको 33 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस दौरान उनके 2 मैच टाई रहे और 3 मैच ड्रॉ रहे, 1 मैच बेनतीजा रहा था। वहीं उनका विनिंग प्रतिशत 72.53 का रहा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

