विदर्भ के 33 वर्षीय बल्लेबाज ध्रुव शोरी ने अपने बल्ले से ऐसा कमाल किया कि लिस्ट A क्रिकेट इतिहास में उनका नाम अब सबसे खास रिकॉर्ड की लिस्ट में दर्ज हो गया।
भारतीय घरेलू क्रिकेट में ध्रुव शोरी अब ऐसा नाम बन चुके हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल है। विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के इस 33 वर्षीय बल्लेबाज ने हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 77 गेंदों में 109 रन की नाबाद पारी खेली, जो उनका लगातार पांचवां लिस्ट ए शतक भी रहा। इस उपलब्धि के साथ शोरी ने एन जगदीशन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। खास बात यह है कि यह उनका आठवां लिस्ट ए शतक भी रहा।
शोरी ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए टीम की मजबूत शुरुआत का सही इस्तेमाल किया। उनसे पहले अमन मोखड़े और यश राठौड़ ने 148 रनों की ओपनिंग की साझेदारी कर बेहतरीन नींव रखी थी। शोरी ने आते ही स्ट्राइक रोटेट की, गैप्स निकाले और जरूरत पड़ने पर बड़े शॉट भी लगाए। उनकी पारी में नौ चौके और छह छक्के शामिल थे, जिससे विदर्भ ने बल्लेबाजी करते हुए कुल 365 रन बनाए।
पिछले सीजन से जारी है ध्रुव शोरी का फॉर्म
शोरी के लगातार शतकों की शुरुआत पिछले सीजन के नॉकआउट स्टेज से हुई थी। उन्होंने क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में शतक ठोककर विदर्भ को खिताब की रेस में मजबूती दी थी। उस समय वे रन मशीन की तरह खेल रहे थे और सीजन में 494 रन बनाकर टीम के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे थे। उनकी औसत 70 से ज्यादा और स्ट्राइक रेट 90 से ऊपर था, जो बताता है कि वह सिर्फ रुककर खेलने वाले बल्लेबाज नहीं, बल्कि आक्रामक अंदाज भी रखते हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सीजन की पहली ही पारी में उन्होंने 136 रन बनाए थे, लेकिन इस मैच में उनकी टीम को जीत नहीं मिल सकी और बंगाल ने 383 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा कर मैच अपने नाम कर लिया रहा। इसके बावजूद शोरी की बल्लेबाजी ने यह साफ कर दिया कि वह इस सीजन भी अपने फॉर्म को बचाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार थे।
ध्रुव शोरी ने एन जगदीशन के लगातार सबसे ज्यादा लिस्ट A शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की
तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन ने विजय हजारे 2022-23 सीजन में दौरान लगातार पांच शतक लगाए थे। शोरी अब लगातार सबसे ज्यादा लिस्ट A शतकों की लिस्ट में बराबरी पर आ गए हैं। जगदीशन का 277 रनों वाला ऐतिहासिक शतक लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। शोरी के इस रिकॉर्ड से भारतीय घरेलू क्रिकेट में तुलना और भी दिलचस्प हो गई है।
इस सूची में उनके बाद करुण नायर, देवदत्त पडिक्कल, कुमार संगकारा और एल्विरो पीटरसन जैसे नाम आते हैं, जिन्होंने लगातार चार शतक लगाए थे। खास बात यह है कि संगकारा ने अपने चारों शतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए थे, जिससे इस उपलब्धि का स्तर और भी ऊंचा हो जाता है। अब शोरी के पास मौका है कि वह अगली पारी में एक और शतक जड़कर अकेले इस रिकॉर्ड के मालिक बन जाएं।
लिस्ट A क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी:
- एन जगदीशन – 5 शतक
- ध्रुव शोरी – 5 शतक
- करुण नायर – 4 शतक
- देवदत्त पडिक्कल – 4 शतक
- कुमार संगकारा – 4 शतक
- एल्विरो पीटरसन – 4 शतक
क्या ध्रुव शोरी तोड़ पाएंगे लिस्ट A क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा शतकों का यह रिकॉर्ड?
अब नजरें इस बात पर टिकी होंगी कि शोरी अगली लिस्ट ए पारी में भी शतक लगाकर नया इतिहास रच पाते हैं या नहीं। यदि वह एक और शतक बना लेते हैं तो वह जगदीशन को पीछे छोड़कर अकेले सबसे ऊपर पहुंच जाएंगे। उनके वर्तमान फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह लक्ष्य बिल्कुल भी दूर नहीं है।
ध्रुव शोरी की लगातार रनों की बारिश ने भारतीय क्रिकेट में एक नई उम्मीद जगाई है और यदि वह इसी तरह रन बनाते रहे तो आने वाले समय में राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान भी उनकी ओर जा सकता है।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

