Saturday, July 12

Duleep Trophy 2024: Big Shock For Fans, Surya Kumar Yadav will not play in the Duleep Trophy Tournament

टी20 इंटरनेशनल के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इसी महीने 5 सितंबर से होने वाले दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस खबर से उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है। 

बुची बाबू टूर्नामेंट में लगी थी चोट

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को पिछले सप्ताह हाथ में लगी चोट के कारण 5 सितंबर से होने वाले दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में वह नहीं खेल पाएंगे।

Duleep Trophy 2024 / GETTY IMAGE

दरअसल, सूर्यकुमार बुची बाबू टूर्नामेंट में टीएनसीए के खिलाफ खेलते हुए उन्हें हाथ में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वो अपना आखिरी दिन का मैच भी नहीं खेल पाए थे। दिलीप ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव 5-8 सितंबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में वह भारत सी के लिए भारत डी के खिलाफ खेलने वाले थे। 

19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होगा दो टेस्ट मैचों की सीरीज 

Duleep Trophy 2024: Suryakumar Yadav / GETTY IMAGE

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एनसीए में रिपोर्ट की है और इसके साथ ही भारत ए और भारत बी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के दूसरे मैच में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेंगे। यह प्रतियोगिता 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होने वाली बांग्लादेश के खिलाफ घरेलु मैदान पर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में चयन के लिए दावेदारी कर रहे भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक अवसर के रूप में कम करेगी।  

सूर्या के प्रदर्शन पर एक नजर

Duleep Trophy 2024: Suryakumar Yadav / GETTY IMAGE

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है। खास तौर पर उन्होंने टी20 फॉर्मेट में गजब का प्रदर्शन किया है। अभी हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन कैच पकड़कर हारे हुए मैच को भारत की झोली में डाल दिया था।

उन्होंने अपने करियर में 1 टेस्ट, 37 वनडे और 71 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमे उन्होंने क्रमशः 8773 और 2432 रन बनाए हैं, इसके साथ ही उन्होंने 82 प्रथम श्रेणी मैच भी खेली है। जिसमे उन्होंने 14 शतक और 29 अर्धशतक के साथ कुल 5628 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें:- Impact Player Rules: इंटरनेशनल क्रिकेट में भी लागू होगा इम्पैक्ट प्लेयर और 2 बाउंसर का नियम! BCCI कर रही है रिव्यू

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version