भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टेस्ट रोमांच और उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा। दोनों टीमों ने जोरदार मुकाबला किया, लेकिन आखिर में इंग्लैंड ने 22 रनों से जीत दर्ज कर भारत के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़ दिया। खासतौर पर रविंद्र जडेजा की जुझारू पारी भी भारत को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं साबित हो पाई। वहीं इंग्लैंड के युवा गेंदबाज शोएब बसीर ने मोहम्मद सिराज के रूप में आखिरी विकेट लेकर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए थे 387 रन
इस मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। हालांकि, जो रूट ने एक छोर संभालते हुए शानदार शतक लगाया। उन्होंने 199 गेंदों में 104 रन बनाए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उनके अलावा, कप्तान बेन स्टोक्स ने 44, जैमी स्मिथ ने 51 और ब्राइडन कार्स ने 56 रन की अहम पारियाँ खेली। इन पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए।
भारत की ओर से पहली पारी में जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 5 विकेट झटके। उनके अलावा, मोहम्मद सिराज को 2, नितीश रेड्डी को 2 और रविंद्र जडेजा को 1 विकेट मिला।
भारत ने भी पहली पारी में किया बराबरी का स्कोर
भारत ने पहली पारी में भी दमदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के बराबर 387 रन बनाए। ओपनर यशस्वी जायसवाल केवल 13 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, लेकिन केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा। राहुल ने 177 गेंदों में 100 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 74, जडेजा ने 72 और करुण नायर ने 40 रन का योगदान दिया। इसके अलावा, नीतिश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने भी छोटी लेकिन अहम पारियां खेलीं।
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 3 विकेट लिए, जोफ्रा आर्चर को 2, स्टोक्स को 2 और अन्य गेंदबाजों को एक-एक सफलता मिली।
दूसरी पारी में 192 रन पर सिमटी इंग्लैंड
दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम लड़खड़ाती नजर आई और पूरी टीम 192 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके। बुमराह और सिराज को 2-2 विकेट मिले। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। कप्तान स्टोक्स ने 33 रन बनाए लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड बड़ा स्कोर नहीं बना सका।
जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य, लेकिन भारत लड़खड़ा गया
भारत को मैच जीतने के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। करुण नायर 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान शुभमन गिल भी सिर्फ 6 रन ही बना सके। केएल राहुल ने जरूर 39 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे।
जडेजा ने एक छोर संभालते हुए 61 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 181 गेंदों का सामना किया, लेकिन कोई साथी खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे सका। निचले क्रम में नीतिश रेड्डी ने 13 रन, बुमराह ने 5 और सिराज ने 4 रन बनाए। अंत में भारत की पूरी टीम 170 रनों पर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने 22 रन से जीत दर्ज कर ली।
शोएब बसीर ने छीनी भारत की आखिरी उम्मीद
इंग्लिश स्पिनर शोएब बसीर ने मोहम्मद सिराज को आउट कर इंग्लैंड की जीत पक्की कर दी। हालांकि, उन्हें यह विकेट किस्मत से मिला। दरअसल, उनकी एक सीधी गेंद पर सिराज ने डिफेंस किया, लेकिन वह गेंद बल्ले से लगने के बाद उनके आगे गिरी, लेकिन वह घूमकर पीछे की तरफ जाकर स्टंप्स पर टकरा गई और लेग और मिडिल स्टंप के ऊपर की गिल्ली जमीन पर गिर पड़ी। गिल्ली गिरने के साथ टीम इंडिया की उम्मीद का भी अंत हो गया और अंग्रेजी खेमे में खुशियों की लहर दौड़ गई।
इस मुकाबले की दूसरी पारी में मेजबान टीम को लगातार किस्मत का साथ मिलता गया और उन्हें नियमित अंतराल पर विकेट मिलते गए। जडेजा ने लगातार किस्मत के साथ लड़ाई की, लेकिन वह लड़ाई नॉन स्ट्राइक पर खड़े होकर सिराज का आखिरी विकेट गिरने के साथ समाप्त हो गई।
भारत की ओर से बुमराह और सुंदर की गेंदबाजी रही असरदार
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने मैच में कुल 7 विकेट लिए जबकि सुंदर ने दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला। सिराज ने दोनों पारियों में मिलाकर 4 विकेट चटकाए। नीतिश रेड्डी ने भी एक विकेट हासिल किया।
सीरीज में 2-1 से पिछड़ा भारत
इस हार के साथ ही भारत 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में 2-1 से पिछड़ गया है। अब मेजबान इंग्लैंड ने इस जीत से सीरीज में मजबूत पकड़ बना ली है। भारत को अब अगला टेस्ट जीतने के लिए अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा, खासतौर पर मध्य क्रम को जिम्मेदारी लेनी होगी। जडेजा की लाजवाब पारी के बावजूद टीम की हार ने भारतीय फैंस को निराश कर दिया, लेकिन उनकी दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी क्रिकेट फैंस को दशकों तक याद रहेगी।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।